अब मजदूरों की मजदूरी भी खतरे में! मकान में हथौड़ा लेकर दीवार तोड़ता दिखा रोबोट- वीडियो वायरल
रोबोट अपने हाथों से हथौड़ा पकड़कर दीवार पर जोर-जोर से मार रहा है और उसे तोड़ रहा है. देखने वालों को यह नजारा किसी साइंस फिक्शन फिल्म से कम नहीं लग रहा.

जरा सोचिए.. घर के अंदर कोई मजदूर नहीं बल्कि एक रोबोट काम करता दिखे और वो भी हाथ में हथौड़ा लेकर दीवार तोड़ता हुआ.सुनने में अजीब लगता है ना.. लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक घर के अंदर एक रोबोट मजदूरी करता नजर आ रहा है. रोबोट अपने हाथों से हथौड़ा पकड़कर दीवार पर जोर-जोर से मार रहा है और उसे तोड़ रहा है. देखने वालों को यह नजारा किसी साइंस फिक्शन फिल्म से कम नहीं लग रहा. लोग कह रहे हैं अब मजदूर की मजदूरी खतरे में है.
दीवार तोड़ते हुए मजदूरी करता दिखा रोबोट
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक रोबोट हाथ में बड़ा सा हथौड़ा लेकर घर की दीवार तोड़ता दिखाई दे रहा है. जी हां, इतना ही नहीं, रोबोट दीवार तोड़ने में ज्यादा देर भी नहीं लगाता, दो से तीन शॉट में ही वो पूरी दीवार को जमींदोज कर देता है. रोबोट को इस तरह के रूप में देखने के बाद मजदूर वर्ग में डर का माहौल है.
रोबोट बना मज़दूर देखो कैसे आसानी से दीवार तोड़ डाली 🤯
— Nazeer Ahmad (@NazeerHuss47926) August 27, 2025
🔨
क्या इंसानों की जगह अब मशीनें ले लेंगी 👀❓ pic.twitter.com/7J7wDOV2P8
हर कोई कह रहा है कि पहले तो एआई ने सभी की नौकरी पर कब्जा जमाना शुरू किया, एक मजदूर ही बचे थे,बेचारे वो भी गए.खास बात ये है कि रोबोट दीवार तोड़ने में पूरी ताकत लगा रहा है इसके बाद भी वो ना तो गिर रहा है और ना ही उसका संतुलन बिगड़ रहा है. इंटरनेट पर ये वीडियो काफी वायरल है और लोग इसके मजे लेते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
यूजर्स ले रहे मजे, बोले मजदूर की मजदूरी खतरे में
वीडियो को @NazeerHuss47926 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मजदूर लोगों का रोजगार खतरे में है, आने वाले दिनों में इसका असर दिखेगा. एक और यूजर ने लिखा...यहां लेबर नहीं मिल रही, इस रोबोट को हमारे पास भेजो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...दीवार इतनी आसानी से तोड़ दी, गजब की तकनीक है.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई... आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















