पानी में खरगोश को तैरता देख हैरान हो जायेंगे आप, बेहद क्यूट है ये Video
Viral Rabbit Video: सोशल मीडिया पर एक काफी दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें एक खरगोश को पानी में एक बढ़िया तैराक की तरह तैरते देखा गया है. इस वीडियो को अब तक 2.6 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

Trending Khargosh Ka Video: क्यूट जानवरों में से एक खरगोश, अपनी चुस्ती और फुर्ती के लिए दुनिया भर में मशहूर है. इनकी फुर्ती की कहानियां बचपन से ही सुनाई जाती हैं. खरगोश इतने प्यारे और कोमल होते हैं कि इन्हें देखकर ही इन पर ढेर सारा प्यार आ जाता है. खरगोश का एक अनोखा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ट्विटर पर खरगोश का एक अनोखा वीडियो (Twitter Rabbit Video) देखने को मिला है जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. वीडियो की शुरुआत में एक खरगोश को पानी के किनारे बैठा देखा जा सकता है, इसके बाद जो होता वो कोई सोच भी नहीं पाता है. अगले ही पल ये खरगोश अचानक पानी में चला जाता है. पानी के भीतर जाते ही खरगोश एक तैराक की तरह, दोनों पैरों को खोलकर और सांस लेने के लिए अपना मुंह ऊपर करके, तेज़ी से आगे बढ़ने लगता है.
वीडियो देखिए:
Rabbits can swim.. pic.twitter.com/it0IqnkHxf
— Buitengebieden (@buitengebieden) October 17, 2022
ये वीडियो देखकर आपकी आंखें भी खुली की खुली रह गई होंगी. खरगोश को इतने बढ़िया तरीके से तैराकी करता देख कोई भी हैरान रह जायेगा. इस दिलचस्प वीडियो को ट्विटर पर "buitengebieden" नाम की आईडी से शेयर किया गया है जो अक्सर ऐसे दिलचस्प और मजेदार वीडियो अपने 1.7 मिलियन फॉलोअर्स के साथ शेयर करता रहता है.
वायरल हुआ खरगोश का वीडियो
इस वीडियो को भी यूजर्स का भरपूर प्यार मिला है और अब इसे 2.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को 1 लाख से अधिक लाइक भी है और खरगोश का ये प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो गया है. वीडियो पर यूज़र भर भर कर कमेंट भी कर रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स ने बताया कि वो खरगोश की इस प्रतिभा से आज तक अनजान थे इसीलिए ये वीडियो उनको काफी रोचक लगा है.
ये भी पढ़ें:
मछली खाने की फिराक में थी बिल्ली, कुत्ते ने आकर सारा मजा किरकिरा कर दिया
Source: IOCL





















