Video: पुलिसकर्मी ने बचाई तार में फंसे कबूतर की जान, यूजर्स कर रहे सलाम
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक पुलिसकर्मी मेट्रो स्टेशन पर तार में उलझे एक कबूतर को बचाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई उसकी सराहना कर रहा है.

Police Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) सामने आया है. इसमें एक पुलिसकर्मी (Policeman) मेट्रो स्टेशन पर तार में फंसे एक कबूतर (Pigeon) को बचाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स पुलिसकर्मी की हिम्मत को सलाम करते हुए उसकी सराहना कर रहे हैं.
अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं. जिनमें लोगों को बेजुबान जानवरों की मदद करते देखा जाता है. यह वीडियो यूजर्स का दिल पिघलाने के साथ ही तेजी से वायरल होते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इसमें एक पुलिसकर्मी मेट्रो स्टेशन पर काफी मुश्किलों का सामना करते हुए कबूतर की जान बचाते देखा जा रहा है.
इंसानियत से बढ़कर कुछ नहीं होता
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) October 30, 2022
सलाम है इस पुलिसकर्मी को 🫡❤️ pic.twitter.com/97mbjiP3S8
कबूतर की बचाई जान
वायरल हो रही इस क्लिप को ज़िन्दगी गुलज़ार है नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें एक पुलिसकर्मी को मेट्रो स्टेशन की इमारत के तार पर उलझे एक कबूतर को बचाते देखा जा रहा है. पुलिसकर्मी काफी मुश्किल से दीवार का सहारा लेकर खड़ा होता है. जिस दौरान कुछ लोग उसकी मदद भी करते हैं. फिर वह कैंची की मदद से तार को काट कर कबूतर को निकाल लेता है.
यूजर्स ने की सराहना
वीडियो के अंत में पुलिसकर्मी उस कबूतर के शरीर पर उलझे हुए सारे तार को निकालकर उसे आजाद कर देता है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का काफी ध्यान खींचा है. जिसे देख हर कोई हैरान हो रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते हुए पुलिसकर्मी को सलाम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Video: निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरा तेज रफ्तार ट्रक, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















