Lockdown का पालन करवाने के लिए मीम्स का सहारा ले रही पुलिस, देखें कुछ मजेदार Memes
कोरोना वायरस के चलते लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस और कई सरकारी विभाग मीम्स शेयर कर रहे हैं. इनके जरिए वह जागरुकता भी फैला रहे हैं.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया है. इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. लॉकडाउन में सरकार और पुलिस प्रशासन लोगों से घर पर ही रहने की बार-बार अपील कर रही हैं. वहीं अब पुलिस लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए मीम्स का सहारा ले रही है.
ट्विटर समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों लॉकडाउन के मीम्स जमकर शेयर किए जा रहे हैं. महाराष्ट्र के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने ट्विटर पर मजेदार ट्वीट शेयर किया. ब्यूरो ने शाहरुख खान का डॉन वाला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है लेकिन डॉन #StayingHome है." पीआईबी ने अपने पोस्ट में हैशटैग #StayHome और #IndiaFightsCoronavirus भी जोड़े.
डॉन का इंतेज़ार तो ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही है, पर डॉन is #StayingHome!#StayHome #Lockdown21 #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/k2lJn1soDO
— PIB in Maharashtra ???????? #StayHome (@PIBMumbai) April 9, 2020
देश भर के पुलिस विभागों ने भी COVID-19 महामारी के दौरान लोगों को घर में रहने की अपील के लिए मीम्स और जॉक्स का सहारा लिया. बेंगलुरु सिटी पुलिस ने अपने ट्विटर फॉलोअर्स से कहा कि बाहर निकलने से अच्छा है कि घर पर रहकर नेटफ्लिक्स देखें.
The only mantra we need to keep #EverySTREEtSafe is not to venture out on the STREEts #TakingOnCorona #coronavirus #CoronavirusOutbreakindia #COVIDー19 pic.twitter.com/1JpYXXUk9Y
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 9, 2020
इसके अलावा मुंबई पुलिस ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए घर पर ही रहने की सलाह देते हुए लोगों को जागरुक किया. मुंबई पुलिस ने स्त्री फिल्म का डायलॉग लिखा, 'ओ करोना कभी मत आना.' उन्होंने हैशटैग दिया #EvrySTREEtSafe.
ये भी पढ़ें
आंध्र प्रदेश: 15 फीट गहरी खाई में गिर गया था हाथी, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू लॉकडाउन के दौरान रोहित शर्मा का अपने फैंस के लिए मंत्र, सुरक्षित रहें, फिट रहेंSource: IOCL























