लॉकडाउन के दौरान रोहित शर्मा का अपने फैंस के लिए मंत्र, सुरक्षित रहें, फिट रहें
रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में फैंस से अपील कर कहा कि, वो घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें और फिट रहे. कोरोना के चलते सभी क्रिकेटर्स लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और अपना जरूरी योगदान दे रहे हैं.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप ने पूरी दुनिया को एक जगह लाकर खड़ा कर दिया है जहां कोई अपने घर से नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में सभी देश इस वायरस से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं और लोगों के लिए लॉकडाउन का एलान कर दिया है. इस दौरान क्रिकेटर्स भी अब लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ा रहे हैं और जरूरी योगदान दे रहे हैं. इस बीच सभी यही अपील कर रहे हैं कि वो अपने घरों में रहे. यहां टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी अपने फैंस को यही अपील की.
रोहित शर्मा आज कल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और लगातार अपने फैंस से जुड़ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की और कहा कि घर पर रहने के लिए कोई बहाना नहीं चाहिए, इसलिए घर पर रहें, फिट रहें और सुरक्षित रहें.
View this post on InstagramBeing homebound is no excuse, stay fit, stay in, stay safe ????
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने 49 स्पोर्ट्स पर्सनालिटी से कोरोना की जागरूकता को लेकर बात की थी और सभी से गुजारिश की थी वो अपने फैंस से इस घातक वायरस के बारे में बताएं. इसमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, पीवी सिंधु जैसे महान दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे.
कोरोना के चलते दुनिया के सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स को रद्द कर दिया गया है ऐसे में आईपीएल की शुरुआत भी इसी कारण टाल दी गई है. लीग की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन इसे बीमारी के कारण 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























