पाकिस्तानी कॉमेडियन ने वीडियो में शशि थरूर की तरह अंग्रेजी बोलने के फनी टिप्स बताए, थरूर ने दिया ये जवाब
पाकिस्तान के कॉमेडियन अकबर चौधरी ने शशि थरूर की तरह अंग्रेजी बोलने के फनी टिप्स देते हुए एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो वायरल हो गया. शशि थरूर को भी यह फनी वीडियो पसंद आया और उन्होंने कॉमेडियन से अगला वीडियो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर बनाने के लिए कहा.

कांग्रेस नेता शशि थरूर के अंग्रेजी के खास तरह के शब्दों के इस्तेमाल की चर्चा सोशल मीडिया में होती रहती है. कुछ समय पहले ही उन्होंने पाकिस्तान की सिविल सेवा के पेपर में गलती निकाली थी. अब एक पाकिस्तानी कॉमेडियन ने उनकी तरह अंग्रेजी बोलने का वीडियो तैयार करके शेयर किया. यह वीडियो वायरल हो गया.
पाकिस्तानी कॉमेडियन अकबर चौधरी ने ट्विटर पर शेयर किए वीडियो में थरूर की तरह अंग्रेजी बोलेने के फनी गुर बताए हैं. अकबर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, थरूर की तरह अंग्रेजी कैसे बोलें. उन्होंने शशि थरूर की तरह बिना गलती के अंग्रेजी बोलने के तीन फनी स्टेप बताए हैं.
अंग्रेजी बोलने के बताए तीन फनी स्टेप वीडियो की शुरुआत अकबर ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी की एक कॉपी को जूसर में डालकर उसका जूस बनाकर पीते हैं. फिर वह एक सोफे पर बैठकर थरूर के वीडियो को ड्रिप्स के जरिए चढ़ाते हैं और अंतिम स्टप में डिक्शनरी को पीसकर उसका पाउडर को सूंघते नजर आते हैं. इसके बाद वे थरूर की तरह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगते हैं, जो कि वास्तव में डबिंग है. दरअसल,शशि थरूर अंग्रेजी के लोगों को हैरान करने वाले नए-नए शब्दों के इस्तेमाल के लिए मशहूर हैं. वे कई बार ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो लोगों के कभी नहीं सुने होते हैं.
How to speak English like @ShashiTharoor #ShashiTharoor #Defenestrate #Farrago #Floccinaucinihilipilification pic.twitter.com/08KwCq44SR
— Akbar Chaudry (@AkbarChaudry) February 25, 2021
थरूर ने अगला वीडिया इमरान खान पर बनाने लिए कहा अकबर का वीडियो वायरल हो गया और 2.5 लाख से से अधिक व्यूज मिले और हजारों लाइक्स मिले. यहां तक कि शशि थरूर ने इस वीडियो को एंजॉय किया और पोस्ट को रीट्वीट किया. थरूर ने अपने रीट्वीट में अकबर चौधरी से अगला वीडिया पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमारान खान पर बनाने के लिए भी कहा.
???????? Next one on @ImranKhanPTI please!?> @AkbarChaudry https://t.co/nJnZ8XheDV
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 27, 2021
यह भी पढ़ें-
आतंकी संगठन ने ली अंबानी के घर के पास विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी, मुंबई से बाहर भागे आरोपी
PSLV-C51 launch: इसरो ने लॉन्च किया PSLV का 53वां मिशन, इस साल का पहला स्पेस मिशन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















