कोरोना काल में मेहनत से काम करने वाले कर्मचारियों को मालिक ने दिया लाखों का तोहफा, हो रही तारीफ
कनाडा में एक शख्स ने अपने कर्मचारियों को उनकी मेहनत के लिए कीमती तोहफा दिया है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. कंपनी के मालिक ने इन्हें कोरोना काल में मेहनत करने के लिए गिफ्ट दिया.

कोरोना काल में लोगों को काम नहीं मिल रहा था लोगों की नौकरियां जा रही थी. कंपनियां घाटे में जा रही थी जिसके कारण कई लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया था. हालात इतने बुरे हो गए थे कि लोग काम की तलाश में दर-दर भटक रहे थे. हालांकि महामारी के बावजूद कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने कर्मचारियों को नहीं निकाला और इन लोगों ने खूब मेहनत से काम किया और अब उनकी मेहनत का फल उन्हें दिया भी गया.
कनाडा में एक शख्स ने अपने कर्मचारियों को उनकी मेहनत के लिए कीमती तोहफा दिया है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. कंपनी के मालिक ने इन्हे कोरोना काल में मेहनत करने के लिए गिफ्ट दिया. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में दांत के एक डॉक्टर ने अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को इतना महंगा गिफ्ट दिया है उन कर्मचारियों को भी भरोसा नहीं हो रहा है. डॉक्टर यूसुफ चाबन ने महामारी के दौरान अच्छा काम करने पर कर्मचारियों को एक-एक बैग गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से भी ज्यादा है.
लोग कर रहे तारीफ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर यूसुफ चाबन की ऑक्सफोर्ड डेंटल नाम की एक क्लिनिक है. यह क्लिनिक काफी मशहूर है. डॉक्टर यूसुफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने हाथों में कई सारे बैग्स लिए खड़े हैं. वीडियो में शख्स ने बताया है कि डॉक्टर यूसुफ ने अपने कर्मचारियों को लूई विटॉन के बैग गिफ्ट में दिए हैं. सोशल मीडिया पर डॉक्टर यूसुफ की खूब चर्चा हो रही है और लोग उनकी दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
ऊंचाई से गिरने के बाद भी बिल्ली को नहीं आई एक भी खरोंच, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
पहाड़ी से नीचे उतरते हुए शख्स ने साइकिल पर दिखाया हैरतअंगेज स्टंट, वायरल हुआ वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















