Optical Illusion: भेड़ों के बीच छिपे हैं 3 बादल, तेज नजर है तो 10 सेकंड में ढूंढ कर बताइए
Viral Picture Puzzle: ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर में ढ़ेर सारी भेड़ें दिखाई दे रही हैं, जिनके बीच तीन बादल भी मौजूद हैं. सिर्फ तेज दिमाग वाला शख्स ही इन तीनों बादलों को 10 सेकंड में ढूंढ निकालेगा.

Trending Paheli: ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर ऐसे चित्र या पेंटिंग होती हैं जिनको इस तरह से बनाया जाता है कि उनको देखकर लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं. ऐसी चित्र पहेलियां आपने न्यूजपेपर-मैगजीन में भी अपने बचपन में बहुत देखी होंगी. आजकल ये सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं क्योंकि मोबाइल सबके पास होते हैं और इनको खाली समय में हल करने में लोगों को बहुत मजा आता है.
ऐसी ही एक चित्र पहेली हम आज आपके लिए फिर से लेकर आए हैं जो आपकी दिमागी कसरत कराने में आपकी मदद करेगा. वायरल तस्वीर में बहुत सारी भेड़ों का चित्र दिखाई दे रहा है, जिनके बीच से कोई तेज़ नज़र वाला शख्स ही तीन बादल को ढूंढ निकालेगा. इस पहेली को हल करने के लिए आपको कुल 10 सेकंड का वक्त दिया जा रहा है और आपका समय शुरू होता है अब...जल्दी-जल्दी ढूंढना स्टार्ट कीजिए..
ये रही तस्वीर:

उपरोक्त चित्र में आपको छोटी-छोटी कई भेड़ों के चित्र बने हुए दिखाई दे रहे हैं और जब आप गौर से देखेंगे तो इनके साथ-साथ तीन बादल भी कहीं-कहीं बने हुए हैं. इन सभी बादलों को तेज आंखों वाले बड़ी आसानी से देख पाएंगे. सिर्फ उनको जरूरत है अपने दिमाग को एकाग्र करने की. ये काम सिर्फ 10 सेकंड में करना है और हमें यकीन है कि अब तक आपमें से कई लोग इस पहेली को हल कर चुके होंगे. आइए देखते हैं कि ये तीन बादल कहां-कहां छिपे हुए हैं.
ये रहा पहेली का हल:

भेड़ों के बीच मौजूद बादलों को आप सर्कल के अंदर देख सकते हैं. अब जल्दी-जल्दी बताइए कि क्या आपने तय समय में इन तीनों बादलों को देख लिया था?अगर हां तो आपकी नजर सच में बहुत तेज है और जो लोग अभी बादलों को नहीं ढूंढ पाए हैं वो ऊपर दिए गए चित्र में उसका उत्तर देख सकते हैं. हम आपके लिए ऐसी ही कई पहेलियां लेकर आते रहेंगे ताकि आपकी दिमागी कसरत होती रहे.
ये भी पढ़ें: निन्जा के बीच छिपी है एक बिल्ली…क्या 7 सेकंड में आप ढूंढ सकते हैं...?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















