ताजमहल बनाना चाहता हूं, लेकिन मुमताज नहीं मिलती.. बिना दांत वाले चचा की शायरी सुनकर दंग रह जाएंगे आप
Ola Man Shayari Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग शख्स की शायरी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी खुदको बुजुर्ग शख्स की तारीफ किए बिना नहीं रोक पाएंगे.

Ola Man Shayari Video: सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. जिनमें लोग अजीब अजीब तरह की हरकतें करते रहते हैं. आज कल सोशल मीडिया पर बहुत से लोग माइक लेकर लोगों के इंटरव्यू लेते रहते हैं. इन वीडियो में तरह-तरह के लोग तरह-तरह की बातें करते रहते हैं. और उनकी बातों में कुछ बातें ऐसी होती हैं.
जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. इन दिनों ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें एक बुजुर्ग शख्स शायरी करते हुए दिखाई दे रहा है. बुजुर्ग शख्स ने इस वीडियो में ऐसी शायरी की है. सुनकर आप भी उछल के वाह-वाह करने लगेंगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बुजुर्ग शख्स ने की वायरल शायरी सुनिए
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स दिखाई दे रहा है. जो माइक लिए एक शख्स से बात करते हुए दिखाई दे रहा है. बुजुर्ग इस दौरान शायरी कर रहा हैं. आसपास लोगों की काफी भीड़ में जा रही है. जो बुजुर्ग की हौसला अफजाई कर रही हैं. इसी बीच बुजुर्ग अपनी धमाकेदार शायरी सुनाने लगता है.
शायरी के बोल इस प्रकार हैं 'लाल लाल गाल पर जो देख लिया तिल रे गोरे गोरे कदमों पर फेंक दिया दिल रे. गोरे-गोरे बालमा ने देखे हंस हंस के प्रेम रोग जाल से बेचारा मरी फंस के.सैर दिल्ली का करता हूं मगर दिलदार नहीं मिलती है ताजमहल बनाना चाहता हूं मगर मुमताज नहीं मिलती है.'?
शायरी कर रहे बुजुर्ग शख्स के दांत नहीं है. लेकिन शायरी बड़े ही बेहतरीन अंदाज में की है. आसपास खड़े लोगों ने भी बुजुर्ग शख्स की इस शायरी पर खूब वाह-वाह की. बुजुर्ग की शायरी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ताजमहल बनाना चाहता हूं लेकिन मुमताज नहीं मिलती है 😍❤️ pic.twitter.com/9U5Rl3jijh
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) June 2, 2024
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अबतक 22 हजार के करीब बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'वाह वाह , कौन कहता है के बुढ़े इश्क़ नहीं करते.' एक और अन्य यूजर ने लिखा है 'जियो चाचा.' एक और अन्य यूजर ने भोजपुरी में कमेंट करते हुए लिखा है 'बुढ़ापे में ऐसे हैं तो जवानी में कैसे रहे होंगे. '
यह भी पढे़ं: सिद्धू मूसेवाला के हिट गाने में क्या है '295' का मतलब, सिंगर के फैंस भी नहीं जानते होंगे जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























