तंबाकु प्रोडक्ट का एड करने से मना करने पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार, वायरल हुआ सिगरेट ब्रांड का पुराना एड
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार तंबाकू ब्रांड के प्रोडक्ट के विज्ञापन को लेकर माफी मांगने के बाद भी ट्रोलर्स के निशाने पर बने हुए हैं. अब सिगरेट का प्रचार करते उनका पुराना विज्ञापन वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड जगत में 'खिलाड़ी' नाम से मशहूर अक्षय कुमार अपनी लाइफस्टाइल की वजह से काफी सुर्खियां बटोरते हैं. जिसके कारण भी वह लाखों दिलों पर राज करते हैं. इसके साथ ही अक्षय कुमार भी अपने उन लाखों फैंस के प्यार और सम्मान को निभाना भी पसंद करते हैं. फिलहाल हाल ही में उनका एक विज्ञापन काफी सुर्खियां में रहा, जिसे लेकर उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिकतौर पर सोशल मीडिया के जरिए अपने सभी फैंस से माफी भी मांगते नजर आए.
इस बीच सोशल मीडिया पर जहां ज्यादातर लोगों और सेलिब्रेटी को अक्षय कुमार का साथ निभाते और उनका सपोर्ट करते देखा जा रहा है. वहीं अभी भी उनके फैंस और फॉलोअर्स अभिनेता से काफी निराश दिखाई दे रहे हैं. वहीं अब उनका एक पुराना विज्ञापन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक सिगरेट ब्रांड 'रेड एंड व्हाइट' का प्रचार करते नजर आ रहे हैं. जिसे लेकर वह काफी ट्रोल किए जा रहे हैं.
Since it is an honest clarification, I'd wish there was honesty in the statement Akki sir 🙏 pic.twitter.com/40g6GwcoWl
— BRIJWA SRK FAN (@BrijwaSRKman) April 20, 2022
बता दें कि हाल ही में किए गए एक तंबाकू ब्रांड के स्वामित्व वाले इलायची प्रोडक्ट का विज्ञापन को लेकर अक्षय कुमार को ट्रोल किए जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांग ली है. जिसमें उन्होंने कहा कि 'मैंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और मैं नहीं करूंगा.' फिलहाल उनके बयान का सीधा असर होते नहीं दिख रहा है. उनके नाराज फैंस उनके पुराने विज्ञापन को लेकर उन पर निशाना साधते दिख रहे हैं.
Whenever I go to movies and see the ad of Akshay Kumar is doing that PADMAN and asking to buy sanitary pads instead of cigarettes, I just remember this ad from my childhood.
— रात का सैनिटाइजर- डोगा (@kuttabhowka) June 27, 2019
Sacchi Red and White peene waalo ki baat hi kuch aur hai pic.twitter.com/bpIhYBgbEl
इस बीच एक ट्विटर यूजर को अक्षय कुमार का एक पुराना विज्ञापन मिला जिसमें वह एक सिगरेट ब्रांड 'रेड एंड व्हाइट' का प्रचार करते नजर आ रहे हैं. अब इस पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हालांकि सिगरेट 'रेड एंड व्हाइट' का विज्ञापन काफी पुराना है, लेकिन हाल ही में आए तंबाकू प्रोडक्ट के विज्ञापन को लेकर उनके फैंस का गुस्सा कम होते नहीं दिख रहा है.
Because I have not. And will not. I apologise for my association with Red and White Cinnamon. pic.twitter.com/64jfciExJk
— Atul (@zeroTRPguy) April 22, 2022
इसे भी पढ़ेंः
फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा 'रॉकी भाई' का स्वैग, एक शख्स ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाया KGF-2 का डायलॉग
दुकानदार की इस गलती से कस्टमर बन गया करोड़पति, मिले 6 करोड़ रुपये
Source: IOCL





















