बांस की राफ्ट के सहारे पानी की सवारी करता दिखा बंदर, चौंका देगा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमें एक बंदर को पानी के तालाब पर बांस की राफ्ट की मदद से तैरते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है.

सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो को वायरल होते देखा जा रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा वीडियो जंगली जानवरों के होते हैं. यूजर्स को वाइल्ड लाइफ हमेशा से ही अट्रैक्ट करती रही है. जिसके कारण हर कोई जंगली जानवरों के रहन-सहन और उनके जीवन को पास से देखना चाहते हैं. इसीलिए लोगों को जंगल सफारी और ज्यादातर चीड़ियाघरों का रुख करते देखा गया है.
फिलहाल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा जंगली जानवरों के वायरल होने वाले वीडियो में बंदर सबसे आगे रहते हैं. उनकी नादान हरकतों के कारण सभी उन्हें पसंद भी करते हैं. यहीं वजह है की उनसे रिलेटेड कोई भी सोशल मीडिया पर हर किसी का मनोरंजन करते देखा गया है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंदर को पानी के तालाब पर मस्ती करते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
आमतौर पर बंदरों को झुंड में देखा जाता है, वहीं जब उन्हें कोई तालाब या फिर नदी मिल जाती है तो फिर वह काफी धूम मचाते देखे जाते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में बंदर को बास के सहारे पानी के तालाब की सैर करते देखा जा रहा है. जिस पर बंदर अपने फुल स्वैग में उसे उछल- उछल कर पानी पर स्पीड से धकेल कर उसकी सवारी करते देखा जा रहा है.
वहीं बीच में देखा जा सकता है कि बंदर बिल्कुल इंसानों की तरह पानी को अपने हाथों से पीछे की ओर धकेल कर बांस की राफ्ट को आगे की ओर लेकर जा रहा है. बंदर का इस तरह से मस्ती करना हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है. वहीं कुछ ही घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को हजारों की संख्या में व्यूज मिलने के साथ ही लाइक भी मिल गए हैं. जिस पर तेजी से जुड़ते हुए यूजर्स अपने रिएक्शन कमेंट कर रहे हैं. हर कोई इस बंदर को काफी इंटेलिजेंट बता रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
मेट्रो में सीट पाने के लिए शख्स ने रचा ऐसा ड्रामा, महिला ने तरस खाकर दे दी अपनी सीट, लेकिन फिर हुए ये खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























