Video: बंदर ने किया जबरदस्त पोल डांस, वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकेगी
Monkey Viral Video: ऑनलाइन एक बहुत मजेदार वीडियो देखा गया है, जिसमें एक बंदर, पोल डांस कर रहा है.

Trending Bandar Ka Poll Dance Video: बंदर बहुत चंचल जानवर होते हैं, जो बड़ी आसानी से किसी का भी मनोरंजन कर सकते हैं. ऑनलाइन एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शरारती बंदर, पोल डांस करते दिख रहा है. इस मजेदार वीडियो को देखकर नेटिज़न्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और हो सकता है वीडियो देखकर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो.
इंस्टाग्राम पर बेहद एंटरटेनिंग एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर को पोल डांस करते हुए, अपना बेस्ट टाइम बिताते हुए दिखाया गया है. वीडियो में बंदर को एक पत्थर की चट्टान पर लगे खंभे के चारों ओर झूलते और उससे लगकर नाचते हुए दिखाया गया है, जिसे देखना काफी रोचक है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
बंदर ने किया बढ़िया पोल डांस
ये मजेदार वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें इस क्यूट बंदर को पोल डांस करते हुए कैप्चर किया गया है. वीडियो में आपने देखा कि एक खुशमिजाज बंदर अपने सुंदर डांस स्टेप्स को करता है. वो उस खंबे को पकड़कर वैसे ही मस्ती में झूम रहा होता है, जैसे पोल डांस ही कर रहा हो. वीडियो देखने के बाद यूजर्स ये सोचने पर भी मजबूर हो गए कि क्या बंदर को वास्तव में पोल डांसिंग की ट्रेनिंग दी गई है. दरअसल बंदर को पोल डांस इतने बढ़िया तरीके से करते हुए देखा गया है मानो जैसे ये एक अनुभवी और एक्सपर्ट डांसर हो.
मजेदार वीडियो हुआ वायरल
वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'monkey_precious1' पेज ने शेयर किया है. पोस्ट पर एक कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि, डांसिंग शो" इस वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 59k लाइक्स भी इस वीडियो को मिल चुके हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स अपना पेट पकड़ पकड़कर हंस रहे हैं, जिसका सबूत पोस्ट के कॉमेंट बॉक्स में दिख रहे हजारों हंसी वाले इमोजी हैं.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















