ये बेवकूफ है क्या...? ब्रिज पर खतरनाक स्टंट करता दिखा शख्स, भड़के यूजर्स; देखें वीडियो
Man hanging On Bridge: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहे इस शख्स ने ऐसी हरकत की है. जिसे देखकर आप भी कहेंगे या तो यह पागल है या फिर बेवफूक.

सोशल मीडिया पर आपको तमाम तरह के वीडियो आए दिन वायरल होते हुए नजर आ जाते हैं. इनमें अलग-अलग लोग अलग-अलग तरह की हरकतें करते हुए दिख जाते हैं. कई बार कुछ हरकतें ऐसी होती हैं जो आपको दिल खोल के हंसा देती हैं. तो कई बार कुछ लोगों की हरकतें ऐसी होती हैं. जिसे देखते ही आपका पर चढ़ जाता है.
ऐसा ही कुछ हो रहा है वायरल हो रहे इस वीडियो में, जहां एक शख्स ऐसी हरकत करते हुए दिख रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे या तो यह बेवकूफ इंसान है या इसका मानसिक संतुलन ढीला हो चुका है. सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.
पुल पर लटक कर करने लगा स्टंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का पुल की रेलिंग पर लटकता दिखता है. शुरुआत में देखकर लगता है कि वह कूदने वाला है या सुसाइड की कोशिश कर रहा है. राह चलते लोग भी कुछ पल के लिए घबरा जाते हैं. लेकिन थोड़ी ही देर में लड़का नीचे गिरने के बजाय पुल से लटककर स्टंट करने लगता है.
यह भी पढ़ें: पापा की परी नहीं जलपरी... पानी में फंस गई स्कूटी लेकिन नहीं उतरी मोहतरमा, फिर गिरीं धड़ाम, देखें वीडियो
वह पुल से लटक कर पुशअप्स करने लगता है. जिसे देखकर वहां मौजूग लोग हैरान रह जाते है. कोई पागल तो कोई बेवफूक कह कर वहां से निकल जाता है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो. इस पर लोगों के बी तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.
Dangerous Stunt on Dr Bhupen Hazarika Setu n Assam
— Nibir Deka (@nibirdeka) August 5, 2025
In the video, the youth can be seen dangerously hanging from the bridge’s railing
All for social media glory? pic.twitter.com/qX7DfYWeof
यह भी पढ़ें: Video: बहू ने की सास मां की जबरदस्त पिटाई, लिटा-लिटा कर मारा, घटना सीसीटीवी में कैद
असम का बताया जा रहा है वीडियो
वायरल हो रहा इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @nibirdeka नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो असम के तिनसुकिया ज़िले का बताया जा रहा ह. यह वाकया भारत के सबसे लंबे पुल, डॉ. भूपेन हज़ारिका सेतु ढोला-सादिया पुल का है. जहां एक लड़का खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है. आसपास खड़े लोग इस पूरे सीन को अपने मोबाइल से रिकॉर्ड करते हैं.कई लोगों के इस पर रिएक्शन भी आ रहे हैं. कोई कह रहा है 'ऐसी हरकतें अपनी जान के लिए ही नहीं, दूसरों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकती हैं.' तो कई कह रहा है 'इसे अपने परिवार का ख्याल करना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: Video: शिकार खा रहे शेर के पास चला गया शख्स, बनवाया वीडियो, फिर जो हुआ... रौंगटे खड़े हो जाएंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















