शख्स ने गुब्बारे में भर दिया हिट उसके बाद लगाई आग! मरते मरते बचा, वीडियो देख कांप उठेगी रूह
Viral Video: मस्ती-मजाक के चक्कर में कई बार लोग अपनी जान जोखिम में डाल बैठते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक लड़के के साथ, जिसने लापरवाही की सारी हदें पार कर दीं.

आग की लपट अगर किसी को एक बार पकड़ ले तो फिर उससे जान छुड़ाना मुश्किल हो जाता है. कई बार लोग होशियारी दिखाने के चक्कर में इतने ज्यादा मशगूल हो जाते हैं कि फिर उनका मौत से आमना सामना हो जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ वायरल वीडियो में इस शख्स के साथ, जहां लड़के ने ऐसी हरकत कर डाली कि मौत उसके सामने साक्षात ही खड़ी हो गई, वो तो यमराज का मूड अच्छा था, वरना सीधा परलोक सीधार जाता बेचारा. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और आपकी रूह कांप उठेगी.
गुब्बारे में हिट भरकर मौत से खेला शख्स!
मस्ती-मजाक के चक्कर में कई बार लोग अपनी जान जोखिम में डाल बैठते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक लड़के के साथ, जिसने लापरवाही की सारी हदें पार कर दीं. लड़का अपने घर की सीढ़ियों पर खड़ा था और हाथ में था लाल हिट स्प्रे. उसे न जाने क्या सूझा कि उसने स्प्रे से एक गुब्बारा फुलाना शुरू कर दिया. गुब्बारा धीरे-धीरे इतना फूल गया कि देखने वालों को लगा कहीं फट ही न जाए. लेकिन असली खतरा तब शुरू हुआ जब उस लड़के ने लाइटर निकाल लिया.
View this post on Instagram
जैसे ही उसने गुब्बारे के पास लाइटर जलाया, मानो मौत ने सामने से दस्तक दे दी. एक सेकंड के अंदर गुब्बारे से भरी गैस ने लपट पकड़ ली और आग का एक भयानक फव्वारा फूट पड़ा. इतनी जोरदार आग निकली कि लड़का सीधे दूर जाकर संभला और कुछ सेकंड के लिए तो माहौल ऐसा हो गया जैसे कोई धमाका हो गया हो.
यह भी पढ़ें: उज्बेकिस्तान की क्यूट बच्ची ने किया करीना कपूर के इस गाने पर डांस, एक्सप्रेशन हो रहे वायरल
यूजर्स बोले, मर जाएगा किसी दिन
वीडियो को tarun_bliz नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मर जाएगा रे किसी रोज. एक और यूजर ने लिखा...लगता है यमराज छुट्टी पर हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसे कोई बताओ कि सबसे दर्दनाक मौत जलकर मरने से होती है.
यह भी पढ़ें: 'बेटी पाकिस्तान की थी, बहू भारत की हूं', सीमा हैदर ने लगाई योगी और मोदी जी से गुहार
Source: IOCL





















