Gun Reform Rally में भगदड़ मचाने वाले शख्स की हुई गिरफ्तारी, सामने आया वीडियो
Gun Reform Rally: अमेरिका के वॉशिंगटन में आयोजित गन रिफॉर्म रैली में भगदड़ मचाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Trending Washington: अमेरिका (America) में शनिवार 11 जून को नेशनल मार्च फॉर अवर लाइव्स गन रिफॉर्म रैली (March For Our Lives- Gun Reform Rally) का आयोजन किया गया था. ये आयोजन वॉशिंगटन (Washington) के नेशनल मॉल (National Mall) में किया गया था. इस आयोजन के दौरान जब कुछ मिनटों का मौन रखा गया तभी एक शख्स जोर से चिल्लाया, 'मैं बंदूक हूं' और अचानक एक अज्ञात वस्तु को भीड़ के बीच फेंक दिया.
मौन के दौरान इस शख्स की हरकत से वहां भगदड़ मच गई और भीड़ में दहशत का माहौल बन गया. वहीं इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहां मौजूद फोटो जर्नलिस्ट ने इसे कैमरे में कैद लिया.
Police hauling off man who rushed the stage at March For Our Lives D.C. rally #MFOL pic.twitter.com/iNZK6CCN7g
— amaya (@amayarearden) June 11, 2022
बात दें कि बंदूक हिंसा (gun violence) के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ मिनट का मौन रखा गया था, तभी भीड़ चौंक गई और इधर उधर भागने लगी. भीड़ को इस तरह से तितर बितर होता देखा लाउडस्पीकर से किसी महिला की आवाज आती है और वो सबसे गुजारिश करती है कि कोई अपनी जगह से न हिले, सब अपनी जगह पर रहें, और उसने ये भी बताया कि यहां कोई भी समस्या नहीं है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
ट्विटर यूजर @amayarearden द्वारा फिल्माए गए वीडियो में पुलिस अधिकारियों के साथ एक व्यक्ति को हथकड़ी पहने हुए देखा जा सकता है. घटना के दौरान फोटोग्राफरों द्वारा उस व्यक्ति की तस्वीर खींची गई थी. इसस घटना के बाद कार्यक्रम को फिर शुरू किया गया था.
ये भी पढे़ं- Watch: देसी गाने पर थिरका विदेशी डांस ग्रुप, Video ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
ये भी पढे़ं- Watch: 3 साल के बच्चे के Talent ने हर किसी को कर दिया हैरान, देखिए ये वीडियो
Source: IOCL





















