Love In IPL: मैच के दौरान किया प्यार का इजहार, लड़की ने घुटनों पर बैठ किया प्रपोज
Love In IPL: आईपीएल मैच के दौरान बुधवार को ऐसा नजारा देखने को मिला, जिस पर दुनिया की नजर टिकी रह गई.

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के दौरान एक गजब का वाकया देखने को तब मिला जब एक लड़की ने अचानक ही सभी के सामने एक लड़के को प्रपोज कर दिया. दरअसल यह लड़का कोई और नहीं बल्कि उसका ब्वाॅयफ्रेंड ही था. वैसे तो प्यार में डूबा इंसान सामने वाले को हर तरह से सरप्राइज और उसे खुश रखने की कोशिश में लगा रहता है पर यह कुछ हट कर था.
जी हां, इंडियन प्रीमियर लीग 2022 बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच चल रहा था उसी वक्त कुछ ऐसा नजारा सबको दिखा कि कैमरा और मैदान में मौजूद हर कोई अपनी नजर नहीं हटा पाया. इसी बीच एक लड़की अपने घुटनों पर बैठ एक लड़के को प्रपोज करती नजर आई.
— Addicric (@addicric) May 4, 2022
उस वक्त चेन्नई टीम का 11वां ओवर चल रहा था. इसी दौरान कैमरा की नजर इस लड़की की हरकत पर पड़ी. जिसे पूरी दुनिया ने लाइव होते देखा. लड़की ने जैसे ही लड़के को घुटनों पर आकर प्रपोज किया वैसे ही लड़के ने उसे गले से लगा लिया. लड़के ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी डाली थी तो वहीं, लड़की ने भी लाल रंग की टाॅप पहनी हुई थी. प्रपोजल के बाद सभी ने जोर जोर से तालियां भी बजाई. पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गुंज उठा. इस पूरे वाकये का वीडियो सोल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
Ram Charan: साउथस्टार राम चरण की एक झलक पाने के लिए होटल की दीवारों पर चढ़े लोग, इंतज़ार में बरसाए फूल
Bollywood के इन सेलेब्स ने बिना तलाक लिए कर ली थी दूसरी शादी, लिस्ट में ये बड़ा नाम भी शामिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























