Watch: घर में घुसकर तेंदुए ने पालतू कुत्ते का किया शिकार, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों घर में घुसकर कुत्ते पर हमला करते तेंदुए का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में तेंदुए को कुत्ते का शिकार करते देखा जा सकता है.

Trending News: सोशल मीडिया पर तेंदुए के अटैक के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो हमेशा ही भयानक और डरावने होते हैं. हम में से कोई भी नहीं चाहेगा कि उसका सामना किसी तेंदुए के साथ हो, ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक तेंदुए को घर में घुसकर एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बनाते देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज है. इसे IFS अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक तेंदुए को लोहे से बने बड़े गेट को एक छलांग में पार करते हुए देखा जा सकता है. जिसके बाद वह एक ही झटके में घर के अंदर मौजूद कुत्ते को दबोच कर घर की दीवार को कूद कर पार होते देखा गया है. वीडियो काफी डरावना और दिल दहला देने वाला है.
See that leopard. Others don’t stand a chance. Via WA. pic.twitter.com/Ha3X9eBwWl
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) December 24, 2021
वीडियो को पोस्ट करते हुए परवीन ने कैप्शन में लिखा 'उस तेंदुए को देखें, उसके सामने दूसरों को कोई मौका नहीं मिलता.' फिलहाल वीडियो तेजी से देखा जा रहा है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 38 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. जिस पर लोग अपने कमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं.
It's absolutely pathetic that the pet is left outside the house
— Shobna S. Iyer (@shobnasi) December 24, 2021
इसे भी पढ़ेंः
Watch: क्रिसमस के खास मौके पर बच्ची को मिला ये खास तोहफा, आप भी देख रोक नहीं पाएंगे आंसू, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर घर में घुसकर कुत्ते का शिकार होने वाला यह वीडियो सभी को हैरान कर रहा है. ज्यादातर यूजर्स कुत्ते के प्रति अपनी संवेदना जाहिर कर रहे हैं. कई लोगों ने यह भी लिखा कि कुत्ते को उस घर के बाहर रखना कितना असंवेदनशील था जहां एक तेंदुआ पहुंच सकता है. वहीं एक व्यक्ति ने दावा किया कि यह घटना मध्य प्रदेश में हुई थी.
Sir this video is from my hometown Chhatarpur (M.P.)
— Abhishek Sirothiya (@AbhiSirothiya) December 24, 2021
Source: IOCL























