Watch: शख्स ने पुलिस पर धारदार हथियार से किया हमला, पुलिसकर्मी ने बहादुरी से धरदबोचा
Trending video: केरल पुलिस ने बड़े हथियार से हमला करने वाले शख्स का बहादुरी से मुकाबला किया. पुलिस ने हथियार छीनकर शख्स को पकड़ लिया और उस पर केस दर्ज किया है.

Trending Kerala Police: केरल के एक बहादुर पुलिस अधिकारी का वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स पुलिस वाले से बहस करता दिखाई देता है. कुछ मिनटों के बाद वह आदमी अपने स्कूटर से पुलिस जीप को ओवरटेक करता है और नीचे उतरता है. जीप रोककर पुलिस अधिकारी भी जीप से उतरता है तभी स्कूटर पर सवार शख्स तलवारनुमा हथियार से पुलिस अधिकारी पर हमला करता है.
पुलिस अधिकारी बहादुरी से चार हाथ करता दिखाई देता है. सिपाही भी उसका बचाव करने की कोशिश करता है और उसके हाथ से तलवार छीनने की कोशिश करता है. घटना स्थल में मौजूद लोग भी पुलिस का साथ देते हैं और शख्स पकड़ा जाता है.
वीडियो देखें
kudos to the brave police officer.
— Vijayakumar IPS (@vijaypnpa_ips) June 17, 2022
In the service of the Society/ Nation.
#Police #Courage #Kerala pic.twitter.com/kIiE1uAVex
ये घटना 12 जून को केरल के अलाप्पुझा जिले के नूरानाडु शहर में हुई थी. वीडियो को आईपीएस विजय कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया है. घटना में पुलिस अधिकारी घायल हो गया और उसकी उंगलियों पर सात टांके लगे हैं. घायल पुलिस अधिकारी 37 साल के वी.आर. अरुण कुमार नूरनाड स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर हैं. तलवार वाले शख्स की पहचान सुगथन के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ एक आधिकारिक शिकायत दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक भाइयों के बीच संपत्ति विवाद को सुलझाने के लिए आरोपी और उसके भाई को पुलिस ने तलब किया था. बताया जा रहा है कि आरोपी वार्ता के निष्कर्ष से असंतुष्ट था और बाद में उस दिन उस पुलिस जीप का पीछा किया जिसमें पुलिस अधिकारी तैनात था. जिसके बाद ही ये घटना हुई.
ये भी पढ़ें:
Watch: गोवा बीच पर दौड़ाई दिल्ली वाले ने गाड़ी, फिर पड़ गए लेने के देने
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















