Watch: स्मार्ट साली ने पढ़ाई जीजाजी को ऐसी पट्टी, जूते चुराई में यूं निकलवा लिया एक लाख का नेक
Wedding Video: ये सालियां इतनी स्मार्ट हैं कि इन्होंने अपनी जीजाजी की जेब से एक लाख रुपये का नेक निकलवा ही लिया.

Jija Sali Video: शादियों की मस्ती में जूते चुराई सबसे मजेदार रस्म होती है. एक तरफ जहां दूल्हे कि सालियों को उनके जूते चुराने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़ते हैं तो वहीं जूते चुराने के बाद जीजाजी की जेब ढीली कराने में भी दुल्हन की बहनें किसी से पीछे नहीं होती हैं. जूते चुराई की रस्म के लिए जीजाजी से मोटे नेक की डिमांड करती सालियों का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये सालियां इतनी स्मार्ट हैं कि इन्होंने अपनी जीजाजी की जेब से एक लाख रुपये का नेक निकलवा ही लिया. वीडियो में जीजा साली के बीच जूते चुराई के नेक को लेकर नेगोसिएशन की बातचीत चलती दिखाई दे रही है. इसी बीच साली स्मार्ट कार्ड खेलती हैं और जीजाजी को समझाती है. वो कहती है, "हमने सोचा यार, आखिर आप हमारे ही जीजाजी हो ना. तो हमें आपका भी सोचना और अपना भी सोचना है. बीच में रखते हैं एक लाख एक हजार एक रुपया बस."
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
जीजाजी की जेब से नेक निकलवाने के सालियों का ये आइडिया हर किसी को खूब पसंद आ रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जीजा साली की बातों पर सिर्फ हां-हां ही कर रहा है. ऐसे में साली ने जूते तो चुराए ही साथ ही मुंह मांगा नेक भी लिया. वीडियो को अभी तक 88 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: जयमाला के दौरान अचानक स्टेज पर पहुंच गई साली, जीजा के साथ कि ऐसी हरकत की दुल्हन भी शरमा गई
Source: IOCL






















