Watch: लाइव रिपोर्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई रोचक घटना, बर्फ पर फिसलती दिखी महिला
Trending News: इन दिनों सोशल मीडिया पर बर्फ पर फिसल रही महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. महिला को लाइव रिपोर्टिंग के दौरान बैकग्राउंड में बर्फ पर फिसलते देखा गया है.

Trending News In Hindi: हमने अक्सर लोगों को सड़क पर चलते हुए स्लिप होकर गिरते देखा है, अमुमन चलते-चलते सड़क पर गिरना किसी के लिए भी दर्द भरा अनुभव होता है, वहीं किसी शख्स को गिरता देख सामने वाले की हंसी छूटना निश्चित है. वहीं ऐसे वीडियो अगर सोशल मीडिया पर आ जाएं तो क्या ही कहने, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को बर्फ पर फिसलते और गिरने से बचने की कोशिश करते देखा गया है.
अमुमन विदेशों में पहाड़ों पर बर्फ गिरने के साथ ही लोगों को साहसिक खेलों की ओर आकर्षित होते देखा जा सकता है. जिसके लिए वह पहाड़ों के ऊपर पहुंच स्कींग करते देखे जा सकते हैं. इस दौरान खिलाड़ियों को संभल कर चलने की जरूरत होती है. जिससे की वह गिरने से बचे रहें और ज्यादा चोट ना लगे. फिलहाल सामने आए वीडियो में एक महिला गिरने से बचने की अपनी पूरी कोशिश करती दिख रही है. जिसे देख यूजर्स की हंसी निकल गई है.
Somebody in the background is fighting for her life!!! pic.twitter.com/HCA5ErIpCQ
— philip lewis (@Phil_Lewis_) January 22, 2022
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक मौसम रिपोर्टर का है. जो रिपोर्टिंग करती दिखाई दे रही हैं, वहीं इस दौरान उनके पीछे एक महिला को गिरते देखा जा सकता है. एबी वे नाम की मौसम रिपोर्टर आमतौर पर लोकप्रिय पेंसिल्वेनिया माउंटेन रिज़ॉर्ट सेवन स्प्रिंग्स की स्थितियों पर अपनी नियमित बर्फ रिपोर्ट और अपने स्कीइंग ट्रेल्स के लिए काफी जानी जाती हैं. उनके हालिया वीडियो में उनके पीछे सीढ़ियों से नीचे उतरते समय संघर्ष कर रही एक महिला पूरी महफिल लूटते दिख रही है.
Watch: नहीं देखी होगी ऐसी दोस्ती, डिलीवरी बॉय के इस वीडियो ने पेश की मिसाल
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 8 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इस पर कई साने मीम्स बनने शुरू हो गए हैं. नेटिज़न्स ने विभिन्न संबंधित स्थितियों में इसका इस्तेमाल किया है. वहीं कुछ यूजर्स ने इस वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल भी उठाए हैं और आरोप लगाया कि इसे पहले से प्रीप्लान कर शूट किया गया है.
Watch: पापा की परी बन शादी में दुल्हन ने ली खास एंट्री, सपने के सच होने जैसा है वीडियो
Source: IOCL





















