Video: फ्लाइट में एयर होस्टेस ने यात्री के घाव पर लगाया बैंड-ऐड, सोशल मीडिया पर हो रही सराहना
Viral Video: हाल ही में इंडिगो एयरलाइन्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक एयर होस्टेस यात्री मेडिकल सुविधा प्रदान करती नजर आ रही है. जिसे देख यूजर्स उसकी सराहना कर रहे हैं.

Amazing Viral Video: हाल ही में इंडिगो एयरलाइन्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें एक यात्री को गलत बर्ताव करने के साथ ही इंडिगो एयर होस्टेस के साथ लड़ते देखा गया था. जिस पर एयरलाइन्स ने एयर होस्टेस का समर्थन किया था. अब एक बार फिर से इंडिगो एयरलाइन्स का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक एयर होस्टेस फ्लाइट में सफर कर रहे यात्री की मदद करते नजर आ रही है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक इंडिगो एयर होस्टेस को एक यात्री को फ्लाइट में चिकित्सा सहायता प्रदान करते हुए देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई एयर होस्टेस की सराहना करने के साथ ही उनकी प्रशंसा कर रहा है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Dear @IndiGo6E Please reward the both cabin crew, I know its there job but the way they treated i believe our own relative also will not take care the way they did, Salute🫡, Big respect to the girls and @IndiGo6E 👏🏻👏🏻👏🏻💐🇮🇳💐@DGCAIndia pic.twitter.com/m1WmdEVa69
— Irfan Ansari (@irfanhasan1986) December 28, 2022
एयर होस्टेस की हो रही सराहना
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर भी किया जा रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर इरफान अंसारी नाम के एक शख्स ने पोस्ट किया है. वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही शख्स ने कैप्शन में यात्री की मदद करने के लिए इंडिगो एयरहोस्टेस को सम्मानित किए जाने की बात कही है. जिसे देख हर कोई इस बात पर सहमत नजर आ रहा है.
यूजर्स को भाया वीडियो
वीडियो में एयर होस्टेस एक यात्री की उंगली पर मलहम लगाने के बाद घाव पर बैंड-ऐड लगाते हुए देखी जा रही है. जानकारी के अनुसार इस फ्लाइट ने दोहा से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. वीडियो के कैप्शन में इरफान अंसारी ने लिखा की जैसी देखभाल एयर होस्टेस ने की है, वैसी केयर हमारे अपने रिश्तेदार भी नहीं करेंगे. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: गुस्सैल मुर्गी से पंगा कौवे को पड़ा भारी,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















