Turkey Earthquake: भूकंप के 12 घंटे बाद जिंदा मलबे से निकाली गई एक बच्ची, Video देख दिल पसीज जाएगा
Viral Video: तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के 12 घंटे बाद एक छोटी लकड़ी को मलबे से जिंदा निकाला गया है, जिसे देख लोगों ने थोड़ी खुशी जाहिर की है.

Turkey Earthquake Trending Video: तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को तड़के आए भयंकर भूकंप से जान-माल दोनों को भारी नुकसान पहुंचा है. इस तबाही में मरने वालों की संख्या 4,400 को पार कर चुकी है. सोशल मीडिया पर जितने भी वीडियो सामने आएं हैं, उनमें चारों तरफ़ सिर्फ औऱ सिर्फ मलबों का पहाड़ ही देखा जा सकता है. राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है और लगातार मरने वालों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. ऐसे में एक सुखद वीडियो सामने आया है, जिसमें 12 घंटे से अधिक समय के बाद एक युवा लड़की को मलबे से जिंदा निकाला गया है, जबकि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हजारों लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं.
ट्विटर पेज Goodable ने ये वीडियो शेयर किया है जिसमें बचाव अभियान के दौरान एक युवा लड़की को मलबे से जिंदा निकाला जा रहा है. ये लड़की हैरान और स्तब्ध दिखती है, इतना ही नहीं ही ये लड़की किसी भी भारी चोट से चमत्कारिक ढंग बच गई.
वीडियो देखिए:
A little girl pulled out from the rubble,Alive after 12 hours later in Earthquake, urfa Turkey#deprem #Turkey #PrayForTurkey #Turkiye #هزة_أرضية #Syria #syriaearthquake pic.twitter.com/Gm0JbZdeQH
— SAJID ALI KHAN (@Sajidalikhan007) February 6, 2023
यूजर्स ने बताया इसे चमत्कार
वीडियो में आपने देखा कि बचाव दल के लोग इस लड़की को तुरंत बाहर निकालते हैं और इलाज के लिए भेज देते हैं. वीडियो शेयर करते समय कैप्शन में लिखा है कि, "तुर्की में भूकंप के 12 घंटे से भी अधिक समय बाद इन बचावकर्मियों ने मलबे से एक युवा लड़की को जिंदा निकाला." वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि, "दुखद समय में भी चमत्कार होते हैं." दूसरे यूजर ने कहा, "जो कोई भी किसी की जान बचाता है, वह पूरी दुनिया को बचाता है, इन सभी का आभार"
ये भी पढ़ें:
Turkey Earthquake: महज चंद सेकंड्स में मलबा बन गई कई बिल्डिंग्स...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















