Video: हाथों से कैसे बनती है सोने की चेन? नहीं पता तो यहां देखें वीडियो
VIDEO: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में दिखाया गया है कि हैंडमेड सोने की चेन कैसे बनती है.

भारत में सोने चांदी और हीरों की जितनी वैल्यू है शायद ही उतनी किसी और देश में होगी. भारतीय लोगों में ज्वेलरी को लेकर अलग ही लगाव देखने को मिलता है.उसमे भी खासकर महिलाओं में गहनों और ज्वेलरी को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. अमूमन ज्वेलरी की दुकानों में तो हमेशा भीड़ देखी जाती है. लेकिन जब शादियों का सीजन या कोई त्योहार चल रहा हो तो दुकानों में भीड़ खत्म होने का नाम ही नहीं लेती. कुछ लोग सोने का चेन खरीदते हुए नजर आते हैं तो कुछ अंगूठी या ईयररिंग्स.आज के दिनों में हरेक जवैलरी मशीन के मदद से तैयार की जा रही हैं. लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि हाथों से सोने की चेन कैसे बनाई जाती है?
वायरल वीडियो में हाथों से बनाया चेन
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है की हैंडमेड सोने की चेन कैसे बनती है. वायरल वीडियो में आप देख सकते है की सोने को पहले किस तरह पिघलाया जाता है. उसके बाद उसे एक ढांचे डालकर आकर दिया जाता है. इसके बाद जब सोना ठंडा होकर ठोस एक सीधे आकार में आ जाता है तो उसे पीट-पीटकर एक पतली छड़ी के आकार में बदला जाता है. उसके बाद उसे गोल चूड़ी की तरह बना लिया जाता है और आग की मदद से उसे गर्म करके थोड़ा नरम किया जाता है. इसके बाद उसे छोटे-छोटे टुकड़ो में काट लिया जाता है. बाद में कटे हुए टुकड़ो को जोड़कर उसे चेन का आकार दे दिया जाता है और हैंडमेड गोल्ड चेन बनकर तैयार हो जाता है.
How Handmade Gold chains are made🔥 Credit: 🎥 GoldMania pic.twitter.com/P1w64G4yAC
— H0W_THlNGS_W0RK (@HowThingsWork_) February 11, 2024
वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने लिखा
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @HowThingsWork_नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर कर यूजर ने कैप्शन में लिखा-How Handmade Gold chains are made. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा-हाथ से बनी सोने की चेन कैसे बनाई जाती है, इसके बारे में सीखना अच्छा लगा. एक ने लिखा-ग्रेट. वीडियो को अब तक 2 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें: प्री वेडिंग शूट के चक्कर में नप गए डॉक्टर कपल, स्वास्थ्य मंत्री ने नौकरी से निकाला, लोग बोले- 'सही किया इनके साथ'
Source: IOCL























