इस Video में सिर्फ एक ही महिला गाना गा रही है... क्या आप उसे पहचान सकते हैं?
Viral Video: चार महिलाओं को एक साथ गाना "गाते हुए" इस वायरल वीडियो में देखा गया है, लेकिन गाना सिर्फ एक ही महिला गा रही है जबकि बाकी तीन, लिप सिंक कर रही है. असली सिंगर को वीडियो देखकर पहचानना है.

Trending Real Singer Quiz Video: सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिसमें लोग अपने फेवरेट या फिर ट्रेंडी ट्रैक को गाते हैं. अपनी सिंगिंग को प्रदर्शित करते ऐसे हजारों वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. आजकल ऐसे वीडियो का भी चलन है जिनमें गाता तो सिर्फ एक व्यक्ति है, लेकिन लिप सिंक अन्य लोगों को भी करते हुए कैप्चर किया जाता है. दिमाग घुमा देने वाले इन वीडियो में असली सिंगर को पहचान पाना टेढ़ी खीर होती है.
वायरल हो रहे इस सिंगिंग वीडियो (Singing Video) में भी यही पहेली है कि आखिर गाना असलियत में हा कौन रहा है. चार महिलाओं का एक वीडियो जो ट्विटर पर वायरल हो गया है, उसको देखकर आपको यही बताना है कि गाना गाने वाला असली सिंगर कौन है. हर महिला के ऊपर एक नंबर फ्लैश कर रहा है, जिससे जवाब देने में यूजर्स को आसानी हो. वीडियो को एक साधारण प्रश्न के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है जिसमें लिखा है, "कौन गा रहा है"
वीडियो देखिए:
Who is singing🎤🎤🎤 pic.twitter.com/r2qmsQtQjI
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) January 27, 2023
यूजर्स ने कमेंट कर दिए जवाब
ये वायरल क्लिप चार महिलाओं को दिखाने के लिए ओपन होती है, जिनमें से एक महिला बिल्ली को पकड़े हुए है. ये सभी महिलाएं फिर मधुर आवाज में गाना शुरू करती हैं. कुछ देर में ये सिंगिंग वीडियो खत्म हो जाता है. क्या आप असली सिंगर को स्पॉट कर पाए ? वीडियो दो दिन पहले शेयर किया गया है और अब तक इस 2.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. यूजर्स ने कमेंट्स करके आंसर देने की कोशिश की है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "इसके अलावा अंत में ऐसा लगता है कि नंबर 1 वह है जो वास्तव में ध्वनि के साथ समाप्त हुआ है." एक दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि बिल्ली गा रही है. आप भी कमेंट्स में हमें बताएं कि गाना वास्तव में कौन गा रहा है.
ये भी पढ़ें:
नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो चालक ने दिखाया खतरनाक स्टंट, हैरान कर देगा ये Video
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























