Elon musk ने पुणे के इंजीनियर के साथ शेयर किया एक्सपीरियंस, कहा- इंटर्नशिप ने आगे बढ़ने में मदद की
हाल ही में पुणे के एक इंजीनियर प्रणय पाथोले ने ट्वीट किया कि उन्होंने सीखा कि ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको बड़े बुनियादी ढांचे के संसाधनों की आवश्यकता नहीं है, तो मस्क ने उन्हें एक न्यूज रिपोर्ट के साथ जवाब दिया कि कैसे इंटर्नशिप ने उन्हें अपने शुरुआती सालों में अनुभव हासिल करने में मदद की.

एलन मस्क अपने ट्विटर फॉलोअर्स को जवाब देने के लिए जाने जाते हैं. खासकर जब कोई उनके बारे में ट्वीट करता है. हाल ही में पुणे के एक इंजीनियर प्रणय पाथोले ने ट्वीट किया कि उन्होंने सीखा कि ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको बड़े बुनियादी ढांचे के संसाधनों की आवश्यकता नहीं है, तो मस्क ने उन्हें एक न्यूज रिपोर्ट के साथ जवाब दिया कि कैसे इंटर्नशिप ने उन्हें अपने शुरुआती सालों में अनुभव हासिल करने में मदद की. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सहायक सिस्टम इंजीनियर प्रणय पाथोले ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर खुद को 'सेंटेंट मशीन' के रूप में दर्शाया है.
मंगलवार को उन्होंने ट्वीट किया कि एलन मस्क ने पैसे ट्रांसफर करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव किया और क्रिप्टो एक्सपर्ट्स से यह सोचने के लिए कहा कि अरबपति उद्यमी ने उनके बारे में नकारात्मक टिप्पणी करने से पहले क्या हासिल किया था. पैथोल ने बैंक ऑफ नोवा स्कोटिया में टेस्ला के सीईओ के समर इंटर्नशिप कार्यकाल के बारे में बताया, जहां एलन मस्क ने कथित तौर पर अच्छा पैसा कमाया. मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्हें वहां के एक शीर्ष कार्यकारी पीटर निकोलसन के साथ काम करने में मजा आया, लेकिन बैंक ने उन्हें उनके काम को देखते हुए भी कोई सैलरी नहीं दी.
When @elonmusk was 18 he did an internship at Nova Scotia bank. It was over there where he realized that money is low bandwidth and you don't need huge infrastructure resources to online transfer money from one bank to another. This knowledge set him up on course to start X .com
— Pranay Pathole (@PPathole) May 18, 2021
I worked for Peter Nicholson, who is awesome. Mostly, we exchanged math riddles, although I did figure out a multi-billion dollar arbitrage opportunity for the bank. Figured they’d at least give me $1/hour raise, but no … https://t.co/rdjDtPtPHz
— Elon Musk (@elonmusk) May 18, 2021
हर क्षेत्र में कुछ अलग करना चाहते हैं एलन मस्क
एलन मस्क हर क्षेत्र में कुछ अलग करने की चाह रखते हैं. उनका माना है कि इस दुनिया के अलावा भी दूसरी दुनिया तैयार करनी है. उनका सपना है कि आविष्कार के दम पर वह कमर्शियल स्पेस इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी तैयार करें और लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराएं. बता दें कि स्पेस एक्स, 3 स्पेस वाहन पहले ही बना चुकी है. यहां नियुक्त 5 हजार कर्मी लगातार स्पेस को एक्सपलोर करने में दिन-रात जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहारः अररिया के रानीगंज में बमबाजी और फायरिंग, जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष; बाल-बाल बचे सरपंच
Source: IOCL





















