Fortuner Viral Video: फॉर्च्यूनर को हाथी ने दिखाई अपनी पावर, नदी में फंसी कार को एक झटके में निकाला बाहर- वीडियो वायरल
Fortuner Viral Video: नदी के पानी में फंसी इस भारी भरकम फॉर्च्यूनर कार को निकालने के लिए इस बार कोई क्रेन नहीं बल्कि हाथी को लाया गया, इसके बाद जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया.

Fortuner Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा ठिकाना है, जहां पर कुछ देर रहने के बाद आप कई तरह की चीजों से वाकिफ हो जाते हैं. हालांकि कई बार ये चीजें फालतू की होती हैं, जिन्हें सिर्फ लोगों के व्यूज बटोरने के लिए बनाया जाता है, वहीं कुछ वीडियो काफी दिलचस्प और हैरान करने वाले भी होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक गजराज यानी हाथी अपनी ताकत दुनिया को बता रहा है. हाथी ये बता रहा है कि भले ही कितनी भी हॉर्स पावर का इस्तेमाल कर लो, लेकिन असली ताकत तो असली ताकत होती है.
भारी पड़ जाता है स्टंट
दरअसल ये वीडियो नदी में फंसी एक कार को निकालने का है. आजकल लोगों के सिर पर थार या फिर फॉर्च्यूनर लेने के बाद उसे नदी में चलाने का जनून सवार होता है. जब तक गाड़ी की ऑफ रोडिंग नहीं होती, तब तक इसका पैसा वसूल नहीं माना जाता है. हालांकि ये वीर बहादुर कई बार इसी चक्कर में बुरे फंस जाते हैं और फिर गाड़ी में लगा तगड़ा हॉर्स पावर वाला इंजन भी फेल हो जाता है. केरल में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक शख्स की फॉर्च्यूनर कार कीचड़ में फंस गई.
हाथी ने एक झटके में कर दिया काम
नदी के पानी में फंसी इस भारी भरकम फॉर्च्यूनर कार को निकालने के लिए इस बार कोई क्रेन नहीं बल्कि हाथी को लाया गया. कार पर रस्सी बांधकर इसे हाथी की सूंड में पकड़ाया गया, जिसके बाद हाथी ने एक झटके में पूरी कार को खींच दिया. जिन लोगों को अब तक हाथी की ताकत का अंदाजा नहीं था, इस वीडियो को देखने के बाद उन्हें भी हो गया. हाथी ने कुछ ही देर में फंसी हुई कार को बाहर निकाला और काम बन गया.
India: Elephant Pulls Out Stuck Toyota Fortuner In Kerala. pic.twitter.com/HFVmPnLJQ8
— Mohd Nadeem Siddiqui🇮🇳 (@nadeemwrites) May 29, 2025
क्रेन वालों की नौकरी खतरे में
अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने जमकर कमेंट करना भी शुरू कर दिया है, कई लोगों का कहना है कि हाथी ने अपना ये वाला टैलेंट दिखाकर क्रेन वालों की नौकरी खतरे में डाल दी है. कुछ लोग इस जुगाड़ की भी तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स बता रहे हैं कि हाथी भले ही दिखने में बड़ा होता है, लेकिन ये काफी समझदार जानवर है और इंसानों की तरह भावुक भी होता है.
ये भी पढ़ें - एक्ट्रेस को अजीब तरीके से घूरने लगे पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ, वीडियो हो रहा वायरल
Source: IOCL























