Watch: बुजुर्ग शख्स ने जोरदार अंदाज में खेला क्रिकेट, फुर्ती देख दंग रह गए यूजर्स
Trending News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स को ताबड़तोड़ अंदाज में क्रिकेट खेलते देखा जा रहा है.

Trending News In Hindi: इन दिनों एक डायलॉग 'एज इज जस्ट अ नंबर' काफी प्रचलित हो रहा है. इसको साकार करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों सभी के होश उड़ाते दिख रहा है, जिसे देख हर किसी की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही , वहीं यह वीडियो सभी को दंग भी कर रहा है. वीडियो में एक काफी ज्यादा बुजुर्ग व्यक्ति को पूरी फुर्ती के साथ क्रिकेट खेलते देखा जा सकता है. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों लाकों वीडियो को वायरल होते देखा जा रहा है, इनमें से कुछ वीडियो यूजर्स को गुदगुदाने का तो कुछ वीडियो उन्हें हंसाने का काम करते दिखाई देते हैं. फिलहाल हाल ही में सामने आया वीडियो बुजुर्ग की फुर्ती के कारण काफी तेजी से वायरल होता जा रहा है. वीडियो में एक 70 से 80 साल के बुजुर्ग को एक नौजवान युवक की तरह क्रिकेट का शॉट खेल उसके बाद रनों के लिए दौड़ लगाते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो में बुजुर्ग के अलावा उसके आस-पास लोगों की भीड़ भी देखी जा रही है. जैसे ही बुजुर्ग व्यक्ति उसके सामने आ रही गेंद को ताबड़तोड़ प्रहार करता है. उसके बाद वह अपनी लंबी-लंबी टांगों के साथ दौड़ लगाना शुरू कर देता है. जिसे देखते ही वहां मौजूद सभी लोग खुशी से झूम उठते हैं और उसका समर्थन करने के लिए शोर मचा कर चियर करते नजर आ रहे हैं.
फिलहाल वीडियो को मीम वाला न्यूज नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इसके सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करने के साथ ही इस पर कैप्शन देते हुए 'बूस्टर डोज का कमाल' लिखा गया है. फिलहाल बच्चों की तरह दौड़ लगाता यह शख्स सभी को हंसाने में कामयाब दिखाई दे रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















