Delhi के सिग्नेचर ब्रिज पर युवक का खतरनाक स्टंट, साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर, देखें खौफनाक Video
Delhi Man Stunt Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर खतरनाक स्टंट कर रहा है. इससे एक साइकिल सवार भी घायल हो गया.

Delhi Signature Bridge Viral Video: सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो पाने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. यहां तक कि लोग रील्स बनाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाते भी नजर आ रहे हैं और दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो दिल्ली के दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज का है, जहां एक शख्स खतरनाक स्टंट कर रहा है. इतना ही नहीं, उसने स्टंट के दौरान एक साइकिल वाले की जान भी खतरे में डाल दी. वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर खतरनाक स्टंट कर रहा है. इससे एक साइकिल सवार भी घायल हो गया. वीडियो की शुरुआत में एक आदमी तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा से झूलता हुआ दिखाई देता है और बिजी सड़क पर उसके पास से गुजर रहे वाहनों को छू रहा है. वहीं, पीछे से बाइक पर आ रहा उसका दोस्त कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो पर स्टंट कर रहा युवक साइकिल चालक से टकरा जाता है और उसे गिरा देता है. इस हादसे में साइकिल सवाल बुरी तरह घायल भी हो जाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @abhaymotoupdates नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है.
View this post on Instagram
वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा
वायरल वीडियो देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. एक यूजर ने लिखा, 'लोग रील के लिए कुछ भी कर रहे हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'इस स्टंट मैन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'इसे जल्दी गिरफ्तार किया जाए.'
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























