मंडप में दुल्हन ने किया ऐलान...बॉयफ्रेंड से करुंगी शादी! मंगलसूत्र हाथ में लिए देखता रहा दूल्हा और फिर...
Viral Karnataka News: दुल्हन ने साफ-साफ कहा कि वह यह शादी नहीं करना चाहती. परिवार, समाज, रिश्तेदार किसी की परवाह किए बिना उसने अपनी बात रखी और मंडप से उठ खड़ी हुई.

Trending Video: कर्नाटक का हासन जिला जहां एक ओर अपनी ऐतिहासिक विरासत, मंदिरों की भव्यता और शिल्पकला के लिए पहचाना जाता है, वहीं अब यहां से एक ऐसी कहानी सामने आई है जो लोगों को चौंकाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर रही है. ये घटना सुनने में किसी फिल्म का सीन लग सकती है, लेकिन यकीन मानिए..ये पूरी तरह से हकीकत है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी का मंडप सजा था, पंडित मंत्र पढ़ रहा था, रिश्तेदारों की नजरें दूल्हा-दुल्हन पर थीं और माहौल खुशी से भरा हुआ था. लेकिन तभी सबकी उम्मीदों को झटका देते हुए दुल्हन ने वो कर दिखाया जिसकी किसी को कल्पना भी नहीं थी. आखिरी वक्त में, जब बस सात फेरों की दूरी बाकी थी, दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.
मंडप में दुल्हन ने किया शादी से इनकार!
उसने साफ-साफ कहा कि वह यह शादी नहीं करना चाहती. परिवार, समाज, रिश्तेदार किसी की परवाह किए बिना उसने अपनी बात रखी और मंडप से उठ खड़ी हुई. ये फैसला इतना अचानक और दमदार था कि हर कोई सन्न रह गया. कई लोग जहां हैरान थे, वहीं कुछ ने उसकी हिम्मत की तारीफ भी की. इस घटना ने हासन को एक नई पहचान दे दी है, अब लोग यहां के मंदिरों के अलावा इस हिम्मती दुल्हन की चर्चा भी कर रहे हैं. कहानी में ट्विस्ट भी वही है जो आमतौर पर पर्दे पर ही देखने को मिलता है.
Karnataka: Bride Pallavi refused to marry at the last moment, saying she loves someone else.She walked out of the wedding venue with her lover under police protection pic.twitter.com/6JbaeHhd2z
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 24, 2025
लेकिन इस बार ये कोई स्क्रिप्टेड ड्रामा नहीं था. कर्नाटक के हासन जिले के बुवनहल्ली गांव से एक ऐसी कहानी सामने आई है जो हर किसी को चौंका रही है. शादी का मंडप सजा हुआ था, ढोल-नगाड़े बज रहे थे और रस्में पूरी शिद्दत से निभाई जा रही थीं. पल्लवी नाम की लड़की की शादी आलूर तालुका के रहने वाले वेणुगोपाल से तय थी. हर तरफ रौनक थी, रिश्तेदार खुशी से झूम रहे थे. लेकिन ठीक उसी वक्त, जब दूल्हा मंगलसूत्र हाथ में लिए खड़ा था और अगली ही घड़ी सात फेरे होने थे पल्लवी ने ऐसा फैसला सुनाया कि पूरे माहौल में सन्नाटा पसर गया.
बॉयफ्रेंड के साथ निकल गई दुल्हन, देखता रहा दूल्हा
दुल्हन ने सबके सामने साफ-साफ कह दिया कि वह ये शादी नहीं करेगी. उसने बिना डरे कहा कि उसका दिल किसी और के लिए धड़कता है और वह उसी के साथ अपना जीवन बिताना चाहती है. ये सुनते ही मंडप में बैठे लोग हैरान रह गए. कुछ तो पहले यकीन ही नहीं कर पाए कि ये हो क्या रहा है. लड़की के मां-बाप ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, रिश्तेदारों ने भी अपने-अपने तरीके से उसे मनाना चाहा, लेकिन पल्लवी टस से मस नहीं हुई. बाद में पल्लवी का बॉयफ्रेंड वहां पुलिस के साथ पहुंचा और दुल्हन को अपने साथ ले गया. दूल्हा बेचारा हाथ में मंगलसूत्र पकड़े देखता रहा.
भड़क गए यूजर्स
अब सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार सजा हुआ है. यूजर्स तरह तरह के रिक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ऐसी लड़कियों को कोई बेटा दे ही ना अपना, तभी अक्ल ठिकाने आएगी. एक और यूजर ने लिखा...पहले ही बता देती, शादी वाले दिन ड्रामा करने की जरूरत क्या थी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन सब में सबसे बड़े गुनाहगार मां बाप है. जो पहले तो अपनी औलाद को छूट दे देते हैं, फिर शादी भी बगैर पूछे तय कर देते हैं.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो
Source: IOCL






















