Watch: Florida में जीप के नीचे मिला बड़ा मगरमच्छ, पकड़े जाने के दौरान इसकी देखिए दहाड़
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि फ्लोरिडा (Florida) निवासी की जीप के नीचे से विशाल मगरमच्छ मिलने के बाद कैसे उसको पकड़ने की कोशिश वहां के प्रतिनिधि कर रहे हैं.

Trending Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो शेयर किए जाते हैं जो मानव और मगरमच्छों (Crocodiles) के बीच हो रही मुठभेड़ को दर्शाते हैं, लेकिन ये वीडियो नेटीजेंस को अत्याधिक आकर्षित कर रहा है. वीडियो में फ्लोरिडा के कुछ प्रतिनिधि एक बड़े मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं जो एक तरह से लगातार उन पर दहाड़ (Roar) रहा है.
फ़ेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक मगरमच्छ फ्लोरिडा (Alligator Florida) में एक अधिकारी पर दहाड़ता है. ये मगरमच्छ फ्लोरिडा में एक व्यक्ति की निजी संपत्ति पर जीप के नीचे पाया गया था. वीडियो में देख सकते हैं कि मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास कर रहे लोगों को, मगरमच्छ उनकी नानी की याद दिला देता है.
वीडियो देखें:
वीडियो में आपने देखा कि कैसे पकड़े जाने के दौरान मगरमच्छ बुरी तरह से फ्लोरिडा के प्रतिनिधियों पर दहाड़ता है. मगरमच्छ के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
कैसे क्या हुआ
दरअसल फ्लोरिडा में शार्लोट काउंटी शेरिफ कार्यालय पर कॉल करके एक निवासी ने मदद मांगते हुए, अपनी जीप के नीचे से एक विशालकाय मगरमच्छ को हटाने की मांग की. शेर्लोट काउंटी शेरिफ कार्यालय ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर घटना का वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है कि, "क्या आपने कभी किसी मगरमच्छ की दहाड़ (Crocodile roar) सुनी है? अच्छा, इसे देखिए!"
क्या हुआ मगरमच्छ का
फ्लोरिडा मछली और वन्यजीव संरक्षण आयोग (FWC- Florida Fish and Wildlife Conservation Commission) को सहायता के लिए बुलाया गया जिनके प्रतिनिधियों ने लगभग 11 फूट लंबे मगरमच्छ को घर से बाहर निकालने और पकड़ने में मदद की.
ये भी पढ़ें:
Thailand: होटल के कमरे में हाथी ने किया महिला को जगाने का काम, देखिए कैसे
Viral Pillow Photo: तकिए को अपने साथ लेकर छुट्टी मनाने निकला एक पति, देखिए क्या है खास
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























