अब बाजार में आ गई है भिंडी नूडल्स, वायरल हुई तस्वीर... जिसने भी देखा उसने ही भड़ास निकाल दी
Bhindi Noodles: हाल ही में ट्विटर पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक प्लेट में रखी नूडल्स में भिंडी को देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि म्यांमार में भिंडी नूडल्स काफी फेमस है.

Bhindi Noodles Bizarre Food: हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में स्ट्रीट फूड वेंडर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह की हैरतअंगेज डिश की खोज करते रहते हैं. अक्सर स्ट्रीट फूड वेंडरों को दो फेमश डिश का फ्युजन करते देखा गया है. जिसे देखने के बाद जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उसे खाने की इच्छा जाहिर करते हैं. वहीं कई मामलों में ज्यादातर यूजर्स इस तरह की डिश को सिरे से नकार देते हैं.
फिलहाल इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे म्यांमार के एक रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है. तस्वीर में नूडल्स के बीच भिंडी को गिरा देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है. फिलहाल हमारे देश में नूडल्स में जहां पत्तागोभी से लेकर गाजर और शिमला मिर्च डाला जाता है. वहीं भिंडी को भी नूडल्स में डाले जाने पर हर किसी ने हैरानी जताई है. यहीं कारण है कि इस तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा है.
Tried some bhendi (bhindi/okra/ladies fingers) noodles 😬
— Satabdi (@satabdisambedna) April 5, 2023
Yangon, Myanmar pic.twitter.com/veNrp93LDO
म्यांमार में दिखी अजीबोगरीब नूडल्स
दरअसल म्यांमार में नूडल्स काफी लोकप्रिय है. इसके साथ ही वहां रहने वाले इसमें कई तरह की सब्जियों को डाल कर खाते हैं. ऐसे में भारतीय माताओं के पसंदीदा व्यंजनों में से एक भिंडी को इस तरह से नूडल्स में डालते देख यह ज्यादातर भारतीयों को काफी नापसंद लगा है. फिलहाल इस भिंडी नूडल्स की तस्वीर ट्विटर पर शताब्दी नाम की एक यूजर ने पोस्ट किया है. जिसने सभी को चौंका दिया है.
भिंडी नूडल्स को देख भड़के यूजर्स
तस्वीर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा 'म्यांमार के यांगून में भिंडी (भिंडी/भिंडी/भिंडी) नूडल्स ट्राई किया'. इस तस्वीर में नूडल्स को प्लेट में बेहतरीन तरीके से सर्व किया गया है. जिसमें बेबी कॉर्न और नूडल्स के साथ भिंडी के बड़े-बड़े टुकड़ों को देखा जा रहा है. जिसे धनिया से सजाया गया है. दिखने में आकर्षक लग रही इस भिंडी नूडल्स को खबर लिखे जाने तक दो हजार पांच सौ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस भयानक किस्म के नूडल्स को देखकर यूजर्स सहम गए हैं.
यह भी पढ़ेंः बैसाखी के सहारे सड़क पार कर रही थी लड़की, सिग्नल ग्रीन होने पर महिला ने की मदद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























