मुर्गियों को बचाने के बाद सोशल मीडिया पर घिरे अनंत अंबानी, जियो मार्ट और वनतारा का जिक्र करने लगे यूजर्स
यात्रा के दौरान अनंत का एक ऐसा कदम सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. दरअसल, अनंत अंबानी ने रास्ते में एक पोल्ट्री फार्म से आ रही वैन से सैकड़ों मुर्गियों को दोगुनी कीमत में खरीद लिया.

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इन दिनों अपनी आध्यात्मिक यात्रा को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर तक 140 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू की है, जिसे श्रद्धा और भक्ति से जोड़ा जा रहा है. अनंत अंबानी 10 अप्रैल को अपना बर्थडे द्वारकाधीश में मनाने की इच्छा से निकले हैं. मगर इस यात्रा के दौरान उनका एक ऐसा कदम सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. दरअसल, अनंत अंबानी ने रास्ते में एक पोल्ट्री फार्म से आ रही वैन से सैकड़ों मुर्गियों को दोगुनी कीमत में खरीद लिया, ताकि उन्हें कटने से बचाया जा सके. उनका यह कदम निस्संदेह पशु प्रेम और करुणा का प्रतीक माना जा सकता है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर अलग ही बहस छेड़ दी. अब अनंत अंबानी के पशु प्रेम से ज्यादा चर्चा जियो मार्ट और वनतारा को लेकर चल रही है.
अनंत अंबानी ने बचाई मुर्गियां, तो क्यों ट्रेंड होने लगे जियो मार्ट और वनतारा?
जहां एक ओर अनंत अंबानी सैकड़ों मुर्गियों को बचाने के लिए दिल खोलकर पैसे खर्च कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हीं के परिवार से जुड़ी कंपनियां नॉनवेज बेचने और परोसने में पीछे नहीं हैं. जियो मार्ट जो रिलायंस ग्रुप की ई-कॉमर्स सेवा है अपने प्लेटफॉर्म पर चिकन और मांसाहार बेच रही है.
मुर्गे कटते देखकर रो दिया बेटे का मन...
— Vishal JyotiDev Agarwal 🇮🇳 (@JyotiDevSpeaks) April 1, 2025
बाप जिओ मार्ट पर बेच रहा है फ्रेश चिकन #AnantAmbani pic.twitter.com/S1l297fqFe
वहीं, रिलायंस के अपने प्राइवेट जू वनतारा में भी नॉनवेज परोसा जाता है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अनंत अंबानी के इस कदम पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं दीं है. कुछ लोगों ने इसे उनके सरल स्वभाव और धार्मिक आस्था से जोड़कर सराहा, तो कुछ ने इसे ढोंग करार देते हुए कहा कि "अगर सच में मुर्गियों को बचाना था तो जियो मार्ट और वनतारा में भी नॉनवेज पर रोक लगानी चाहिए."
Anant Ambani is son of one of the richest people in the world, has great financial & political power
— 𝗩 (@DrJain21) April 2, 2025
But his PR team is pathetic. How did they think saving chickens was a good idea—especially when he owns Vantara a private zoo where non-veg is served!! 🤧 pic.twitter.com/zHtqFkUXzP
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- 'बचा लो प्रभू पतियों को'
यूजर्स ने खूब किया ट्रोल
दरअसल, यूजर्स जियो मार्ट से चिकन वाले ऑप्शन का स्क्रीन शॉट लेकर उसे इंटरनेट पर वायरल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सैकड़ों मुर्गियों को बचाने से पहले आपको अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए. बिजनेस में मीट बेचना सही है तो धर्म के नाम पर इस तरह का ढोंग ठीक नहीं है. वहीं, उनके प्राणी संग्रहालय वनतारा में भी नॉनवेज जानवरों को परोसा जाता है, इसे लेकर भी यूजर्स सवाल खड़े कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और जियो मार्ट को भर भरकर ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि कुछ लोग अनंत अंबानी के पक्ष में भी हैं, लेकिन ज्यादातर लोग तार्किक तरीके से सवाल खड़े कर रिलायंस पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























