नेपाल की संसद से चक्के वाली कुर्सी लेकर भाग गए लोग! वायरल वीडियो देख यूजर्स ने दीवार पर दे मारा सिर
Viral Video: कुछ प्रदर्शनकारी तो संसद की चक्के वाली कुर्सी उठाकर ले जाते हुए भी कैमरे में कैद हो गए. नजारा इतना अजीब और चौंकाने वाला है कि जिसने भी देखा, दंग रह गया.

नेपाल इस वक्त उबाल पर है. सड़कों पर भीड़ है, संसद में बवाल है और सोशल मीडिया पर आगजनी और लूटपाट के वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहे हैं. ताजा वायरल वीडियो ने तो सबको हैरान कर दिया है. इसमें देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों ने संसद में आग लगाने के बाद वहां से सामान तक लूटना शुरू कर दिया. कोई दस्तावेजों को बिखेर रहा है, कोई फर्नीचर तोड़ रहा है और इसी बीच कुछ प्रदर्शनकारी तो संसद की चक्के वाली कुर्सी उठाकर ले जाते हुए भी कैमरे में कैद हो गए. नजारा इतना अजीब और चौंकाने वाला है कि जिसने भी देखा, दंग रह गया.
संसद भवन से चक्के वाली कुर्सी लूटकर ले गए प्रदर्शनकारी
वीडियो में साफ दिखता है कि संसद भवन की खिड़कियों से धुआं उठ रहा है. चारों तरफ अफरातफरी का माहौल है. आग की लपटें कागजों और फर्नीचर को चपेट में ले रही हैं. इसी बीच प्रदर्शनकारी अंदर घुसकर बेतहाशा तोड़फोड़ करते हैं. कुर्सियां गिरती हैं, टेबल उलट जाती हैं और फिर कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर कुर्सी को धक्का मारते हुए बाहर तक ले जाते हैं. संसद जैसा गंभीर और गरिमा से भरा स्थान एक पल में मजाक का मैदान बन गया. संसद के बाहर तो एक शख्स चक्के वाली कुर्सी को उठाकर नारे लगाता दिखाई दे रहा है.
नेपाल की जनता ने अपने बिजनेस मैन दोस्त के लिए काम करने वाले प्रधानमंत्री को देश छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया।
— Mahima Yadav (@SinghKinngSP) September 9, 2025
जनता जागती है तो तांडव नृत्य करती है,#नेपाल pic.twitter.com/2ZjsKwoE15
नेपाल में जारी है प्रदर्शन
नेपाल में पिछले कुछ समय से जेन जेड प्रदर्शनकारियों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर बैन लगने के बाद शुरू हुआ ये प्रदर्शन अब हिंसक शक्ल ले चुकी है. संसद जैसे अहम संस्थान पर हमला और फिर वहां से फर्नीचर तक उठाकर ले जाना इस बात का सबूत है कि आक्रोश अब सीमा पार कर चुका है.वीडियो को लेकर अब यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
यूजर ने दी अलग अलग प्रतिक्रियाएं
वीडियो को @SinghKinngSP नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जनता जागती है तो फिर तांडव होता है. एक और यूजर ने लिखा...जनता के खिलाफ जाने से संसद की कुर्सीयां सड़कों पर आ जाती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...नेपाल में हालात खराब हैं, सरकार ने घुटने टेक दिए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















