Watch: मुर्गी पर बाज ने किया जानलेवा हमला, साथियों ने बचाई जान
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों मुर्गी पर हमला करते एक चील का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मुर्गी के साथियों को उसे बचाते देखा जा सकता है.

Trending News In Hindi: 'एकता में शक्ति' आपने यह मुहावरा कई बार सुना भी होगा और कई मामलों में इसका उदाहरण लोगों को भी दिया होगा. फिलहाल इसका जीता जागता उदाहरण सोशल मीडिया पर एक वीडियो के रूप में सामने आया है. जिसमें एक फार्म में मुर्गी पर आई मुसीबत से उसे बचाने के लिए उसके साथियों को एक होकर उससे लड़ते देखा गया है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए हैं.
अमुमन जानवरों को किसी भी हमले के दौरान अपनी जान बचाने के लिए खतरे से दूर भागते देखा गया है. वहीं एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फार्म में एक चील को आसमान से तेजी से आकर एक मुर्गी पर हमला करते देखा गया है. ऐसा होते ही उसके साथी और एक बकरी तुरंत ही उसकी मदद के लिए आगे आते हैं और उस चील से लड़कर अपनी दोस्त की जाम बचा लेते हैं. सोशल मीडिया पर इन जानवरों की एकता के ही चर्चे हो रहे हैं.
View this post on Instagram
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 'एकता में शक्ति' का सीधा-साधा उदाहरण पेश करता दिख रहा है. जिसमें सभी जानवर मुसीबत आने पर अपने दोस्त की जान बचाने के लिए एक होकर चील से लड़ते देखे गए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर हर कोई मुर्गी की जान बचाने वाली दूसरी मुर्गी और मदद के लिए तुरंत सामने आई बकरी की सराहना करते दिख रहे हैं.
वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, खबर लिखे जाने तक वीडियो को 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं, वहीं 4 मिलियन के करीब यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स बकरी के साहस की सराहना कर रहे हैं तो एक यूजर्स का कहना है कि इस वीडियो में कमजोर होने के बाद भी अपने दोस्त की मदद के लिए सामने आई मुर्गी ने मेरा दिल जीत लिया है, वहीं बकरी ने भी बहुत साहस का परिचय दिया है.
Trending: कड़कड़ाती ठंड में BSF के जवान का जोश कर देगा हैरान, मात्र 40 सेकेंड में लगाए इतने पुश अप्स
Source: IOCL





















