Video: अफ्रीकी हिंदू पंडित ने विधि-विधान से की नई कार की पूजा, शुद्ध मंत्र उच्चारण सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान!
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक अफ्रीकी शख्स नई कार की पूजा-पाठ में जुटा हुआ है. नई कार की पूजा करते हुए शख्स आचमन और जल छिड़कते हुए तेज-तेज मंत्र पढ़ रहा है.

African Hindu Pandit Video: नई कार या घर लेना जीवन की सबसे कीमती चीजों को हासिल करने जैसा होता है. लोग इसके लिए सालों तक इंतजार करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक अफ्रीकी पंडित हिंदू धर्म के हिसाब से शुद्ध मंत्र उच्चारण कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं, लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो को देखकर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक अफ्रीकी शख्स नई कार की पूजा-पाठ में जुटा हुआ है. नई कार की पूजा करते हुए शख्स आचमन और जल छिड़कते हुए तेज-तेज मंत्र पढ़ रहा है. इस वीडियो को एक्स (X) पर (@gsv_ramu) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इसके साथ ही यूजर ने कैप्शन लिखा है, 'अफ्रीकन हिंदू पंडित, कार की पूजा करते हुए.' 1 मिनट 6 सेकंड का यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो को अब तक 10 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है. अफ्रीकन हिंदू पंडित को इस तरह पूजा करते देख लोग काफी हैरान भी हो रहे हैं. वीडियो को जमकर शेयर भी किया जा रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
AFRICAN HINDU PUNDIT doing new car pooja pic.twitter.com/2xjIvVIk5x
— Ramu GSV (@gsv_ramu) December 6, 2023
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'खूबसूरत, कितना शुद्ध उच्चारण है.' एक और यूजर ने लिखा, 'इससे पहले ऐसा कभी नहीं सुना.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, "बेहद शानदार वीडियो."
ये भी पढ़ें-
Viral Video: वरमाला के लिए तैयार थी दुल्हन, दूल्हे ने सबके सामने कर दी किस की डिमांग, फिर जो हुआ...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























