समुद्र किनारे मस्ती कर रही महिला ने की हवाई यात्रा, पैराग्लाइडर की मदद से उड़ते दिखाई दी
समुद्र किनारे मस्ती करने के लिए लोग कई तरह के उपकरणों का इस्तेमाल करते देखे जा रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक महिला को पैराग्लाइडर की मदद से हवा में उड़ते देखा जा रहा है.

हमने अक्सर लोगों को समुद्र किनारे मस्ती करते देखा है. समुद्र किनारे तेज हवा के चलने के कारण कई लोग समुद्र की लहरों के साथ मस्ती करने के साथ ही उसमें सर्फिंग करते देखे जा सकते हैं. इसी के साथ ही इन दिनों पैराशूट के साथ हवा के साथ कलाबाजी दिखाते लोगों को भी देखा जा सकता है. फिलहाल इन दिनों एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक महिला को समुद्र किनारे पैरा ग्लाइडर की मदद से हवा में उड़ते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला समुद्र किनारे चलने वाली तेज हवा का इस्तेमाल कर कुछ समय के लिए पैराग्लाइडर की मदद से हवा में उड़ते दिखाई दे रही है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला को पैराग्लाइडर पकड़े देखा जा सकता है. जो कि समुद्र किनारे चल रही तेज हवा में ऊपर की ओर उड़ता है, वहीं एक शख्स महिला के पैर को पकड़ उसे आगे की ओर धकेलते हुए तेजी से दौड़ता है. पैराग्लाइडर हवा में दबाव बनाकर महिला को कुछ समय के लिए हवाई सफर का मजा कराता है.
फिलहाल वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 73 हजार से ज्यादा व्यूज मिलने के साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख हैरान हो रहे यूजर्स ने अपने रिएक्शन कमेंट किए हैं. कुछ ने इस वीडियो को अमेजिंग बताया है तो कई इसे काफी खतरनाक बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
पानी से बाहर आने पर मछली हो गई बेहोश, तभी कछुए ने आकर ऐसे बचाई जान
धधकती आग पर शख्स ने बनाया मैजिक मटका डोसा, वीडियो देख मुंह में आ जाएगा पानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























