Watch: महिला ने देखा जूते के अंदर फंसा सांप, देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
Viral Video: वीडियो में एक जूते में सांप (Snake in Shoe) को लिपटा हुआ दिखाया गया है और एक महिला उसे भगाने की कोशिश करती दिखाई देती है. बहादुर महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Trending: कई बार सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते है. मानसून के मौसम में खासतौर पर ऐसी घटनाएं होती है, जिसमें अक्सर सांपों (Snakes) को अचानक कहीं से भी निकलते पाया जाता है इसलिए इस मौसम में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है नहीं तो आपके साथ भी वही हो सकता है जो इस महिला के साथ हुआ है.
53 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप एक जूते में छिपा हुआ था. महिला ने रॉड की मदद से सांप को जूते के अंदर थोड़ा छेड़ा तो वो बाहर आ जाता है और फन मारने लगता है. सांप ने महिला पर हमला करने की भी कोशिश की. महिला ने अंत में सांप को जूते से बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की.
वीडियो देखें:
You will find them at oddest possible places in https://t.co/2dzONDgCTj careful. Take help of trained personnel.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 11, 2022
WA fwd. pic.twitter.com/AnV9tCZoKS
आईएफएस अधिकारी ने किया पोस्ट
भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुसंत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने इस घटना का रोगंटे खड़ा कर देने वाला वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया है और ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो ट्विटर पर अब तक 169k से अधिक बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें:
Funny Video: Beware of Dog लिखे गेट पर बैठे कुत्ते को देख यूजर्स की छूटी हंसी
Watch Parrot Dance: तोते के डांस मूव्स ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आपने देखा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























