Video: सड़क किनारे हादसे का शिकार हुई तेज रफ्तार कार, बाल-बाल बची शख्स की जान
Viral Video: इन दिनों सड़क हादसों के कई सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर यूजर्स को हैरानी में डाल रहे हैं. हाल ही में सामने आए एक वीडियो में एक शख्स सड़क हादसे में बाल-बाल बचते देखा गया.

Accident Viral Video: दुनियाभर में आए दिन हादसों में सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है. कुछ हादसे इतने भयानक होते हैं कि हादसे के बाद इलाज मिलने से पहले ही लोगों की मौत हो जाती है. हादसों की संख्या को कम करने के लिए अक्सर प्रशासन और सरकारें सड़क पर चलने के लिए कई नियमों को बनाती हैं. जिससे की हादसों की संख्या में कमी आ सके. फिलहाल आज भी ज्यादातर हादसे जल्दबाजी और तेज गति से वाहन चलाने के कारण हो रहे हैं.
हादसों के कई वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स भविष्य में इस तरह के हादसों से बचने के लिए प्रेरित होते हैं. वहीं इन वीडियो में अक्सर हादसे तेज गति से वाहन को चलाने और फिर उस कंट्रोल नहीं कर पाने के कारण होते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक हादसे को होते देखा जा रहा है. जिसमें एक शख्स बाल-बाल बचते नजर आ रहा है.
— Watch People Survive (@wpeoplesurvive) March 11, 2023
हादसे में बाल-बाल बचा शख्स
सड़क पर होने वाले हादसों में कुछ लोग अपनी अच्छी किस्मत के चलते बचते भी देखे जाते हैं. वायरल हो रही वीडियो में भी हमें ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है. इसमें एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े शख्स की ओर आते देखी जा सकती है. इस दौरान शख्स खुद को बचाने के लिए आगे-पीछे भागता है. जिस दौरान वह चंद सेकंड और कुछ इंच की दूरी से उस कार से टकराने से बच जाता है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
फिलहाल वीडियो में कार को सड़क किनारे बनी रेलिंग से टकरा कर उछलते देखा जा रहा है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. जिसे ट्विटर पर @wpeoplesurvive नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 7 लाख 32 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं 4 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट कर रहे हैं और हादसे में बाल-बाल बचे शख्स को काफी लकी बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: सलमान के गाने पर लिपसिंक करता दिखा उनका डुप्लीकेट, यूजर्स बोले- सस्ती कॉपी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























