Video: सिर के बल सीढ़ियों से गिरा वॉकर में बैठा बच्चा, वीडियो देख दहल जाएगा दिल, घटना CCTV में कैद
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बच्चा वॉकर में चलते हुए सिर के बल सीढ़ियों से नीचे गिर गया. वहां नीचे खड़ी महिला ने तुरंत उसे उठा लिया. बच्चे को कई जगह चोट लगी है. देखें वायरल वीडियो.

Accident News: एक पल की लापरवाही, मासूम की पूरी जिंदगी बदल सकती है, यह बात हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से साफ झलकती है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपनी गोद में एक बच्चे को लेकर सीढ़ियों से नीचे उतर रही है. उसी समय, एक छोटा बच्चा जो वॉकर में था, महिला के पीछे-पीछे सीढ़ियों की ओर बढ़ जाता है.
संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
महिला को शायद यह अंदाजा भी नहीं था कि वॉकर में बैठा बच्चा उसके पीछे आ रहा है. जैसे ही बच्चा सीढ़ियों के पास पहुंचता है, वॉकर का संतुलन बिगड़ जाता है और वह सीढ़ियों से नीचे गिर जाता है. यह दृश्य किसी को भी डरा देने वाला है, क्योंकि कुछ ही पल की देरी बड़े हादसे में बदल सकती थी.
एक पल की लापरवाही, मासूम की पूरी ज़िंदगी बदल सकती है,
— Vikku Sachan (@vikkusachan) August 10, 2025
क्या हम इतना भी नहीं कर सकते कि उनकी सुरक्षा पर हर वक्त नज़र रखें?
याद रखिए हमारी एक नज़र बचपन बचा सकती है और एक चूक मासूम को खो सकती है... pic.twitter.com/yon886ZKRJ
गनीमत रही कि नीचे खड़ी एक महिला ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए बच्चे को उठा लिया और उसकी जान बच गई. अगर यह महिला समय पर बच्चे को नहीं पकड़ती, तो हो सकता था कि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो जाता.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, लोग हैरान रह गए. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने चेतावनी दी कि छोटे बच्चों के साथ घर या बिल्डिंग में भी पूरी सावधानी बरतनी जरूरी है. खासकर वॉकर का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखना चाहिए कि बच्चा सीढ़ियों, रसोई, या किसी भी खतरनाक जगह के पास न जाए.
ये भी पढ़ें-
Video: अगर आपको लगता है, आपकी जिंदगी बहुत मुश्किल है तो इस वीडियो को जरूर देखें, मिलेगी सीख
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























