Viral Video: सड़क पर चलती स्कूटी पर रोमांस कर रहा था कपल, लखनऊ का ये वीडियो हो रहा वायरल
Viral Video: लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक कपल को स्कूटी चलाते हुए रोमांस करते देखा गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर पुलिस की ओर से कार्रवाई कराई जा रही है.

Romantic Couple Viral Video: आधुनिक समय के साथ कई लोगों को तेजी से बदलते देखा जा रहा है. हाल ही में एक ऐसा ही कपल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रोमांटिक अंदाज में नजर आया है. फिलहाल अब लोगों का गुस्सा इस पर फूट पड़ा है. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि तहजीब के शहर लखनऊ में ऐसा करना लापरवाही और बेशर्मी से कम नहीं है.
दरअसल सड़क पर चलने के दौरान पुलिस प्रशासन लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की सलाह देती है. जिससे वाहन चला रहा शख्स खुद को और दूसरों को सुरक्षित रख सकता है. गलत तरह से वाहन चलाने पर हादसा होने पर कई लोगों की जान जोखिम में होती है. फिलहाल वायरल हो रही वीडियो में एक युवक बाइक चलाते नजर आ रहा है. वहीं उसकी प्रेमिका उसे बाहों में भरे नजर आ रही है.
View this post on Instagram
स्कूटी पर रोमांस कर रहा कपल
जानकारी के अनुसार वीडियो लखनऊ के हजरतगंज इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में युवक और युवती को चलती स्कूटी पर रोमांस करते देखा जा सकता है. कपल का जान को जोखिम में डालकर बेशर्मी की हद पार करते हुए नजर आए. जिसके कारण यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल सोशल मीडिया पर इस वीडियो की चर्चा हो रही है.
जल्द होगी कार्रवाई
वायरल हो रही इस क्लिप को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा चुका है. एबीपी न्यूज के इंस्टाग्राम पेज पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया है. जिस पर नाराज यूजर्स कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि युवक ने एमवी एक्ट के उल्लंघन किया गया है. जिसकी जल्द ही पहचान होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Video: युवती ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर गाया रैप सॉन्ग,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























