आठ माह के बच्चे ने किया चमत्कार? सुना डाला दामोदर अष्टक का पाठ! वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में आठ महीने का बच्चा अपनी मां के साथ हिंदू धार्मिक ग्रंथ का पाठ सुना रहा है. वह धार्मिक ग्रंथ पर नजर तक नहीं डालता है. आइए आप भी एक नजर देख ही लीजिए.

Trending Video: आपने यूं तो अपने जीवन में कई सारे चमत्कारों के बारे में सुना होगा और पढ़ा होगा. ऐन मुमकिन है कि आपने अपनी आंखों से चमत्कार होते हुए देखे भी हों. लेकिन ज्यादातर मामलों में चमत्कार के बारे में या तो पढ़ा जाता है या फिर सुना जाता है. लेकिन सोचिए कि एक 8 महीने का बच्चा विष्णु के दामोदर अष्टक का पाठ करने लग जाए तो आप इसे किस तरह का चमत्कार कहेंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ऐसा ही दावा किया गया है जिसमें एक छोटा सा बच्चा जिसकी उम्र 8 महीने बताई जा रही है अपनी मां के साथ हिंदू धार्मिक ग्रंथ का पाठ बगैर देखे सुनाता दिख रहा है. आइए आप भी एक नजर देख ही लीजिए.
छोटे बच्चे ने किया धार्मिक मंत्रों का जाप?
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटे बच्चे को अपने बिस्तर पर लेट कर हिंदू धार्मिक ग्रंथ के मंत्रों का पाठ करते दिखाया गया है. वीडियो देखकर यकीनन आप हैरत में पड़ जाएंगे, जहां एक मां अपने बच्चे के सामने मंत्रों का पाठ कर रही है और मंत्र को वो बीच में ही अधूरा छोड़ देती है जिसे बिस्तर पर लेटा आठ माह का बच्चा पूरा करता है. वीडियो को शेयर करते लिखा गया " उसे भगवान श्री महाविष्णु के श्री दामोदर अष्टक का पाठ याद आ गया, जो उसने अपनी मां के गर्भ से सुना था. हिंदू धर्म में जो कुछ भी लिखा है, वो सब काल्पनिक नहीं है, बल्कि असली घटनाओं का वर्णन है." इसके बाद तो जिसने भी वीडियो देखा वो हैरान रह गया. हालांकि एबीपी न्यूज ऐसे किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में किए दावे के आधार पर लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं.
आठ माह के बच्चे ने चमत्कार कर दिया। ✨️👶✨️
— Lalit Mishra Lavi (@UPkaLalit) December 2, 2024
उसे भगवान श्री महाविष्णु के श्री दामोदर अष्टक का पाठ याद आ गया, जो उसने अपनी माँ के गर्भ से सुना था। हिंदू धर्म में जो कुछ भी लिखा है, वो सब काल्पनिक नहीं है, बल्कि असली घटनाओं का वर्णन है। pic.twitter.com/5zUytsqKqG
मां के साथ साथ मंत्र दोहराता दिखा 8 माह का मासूम
वीडियो की शुरुआत होती है पीले रंग की जर्सी पहने एक आठ महीने के बच्चे से. जो अपनी मां को देखकर पहले तो मुस्कुराता है फिर उसके बाद उसकी मां मंत्रों का दोहराना शुरू कर देती है. दोहराते हुए महिला मंत्र को बीच में ही छोड़कर बच्चे से छोड़े गए मंत्र को पूरा करने के लिए कहती है. बच्चा अपनी तोतली और आधी अधूरी आवाज में कुछ कहता है उसके बाद महिला खुद ही उसे ठीक करके पढ़ने लगती है.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने बताया एआई जनरेटेड
वीडियो को @UPkaLalit नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 74 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हैकर है भाई हैकर. एक और यूजर ने लिखा...भगवान विष्णु की विशेष कृपा है इस पर. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हो सकता है वीडियो एआई जनरेटेड हो.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















