एक्सप्लोरर
Bigg Boss 12: कंटेस्टेंट के सेलेक्शन को लेकर सलमान का बड़ा खुलासा, कैटरीना को होस्ट बनाने पर भी तोड़ी चुप्पी
1/8

(Photos: Colors)
2/8

रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 12वें सीजन में शो की मेजबानी कर रहे सुपर स्टार सलमान खान का कहना है कि शो में भाग लेने के इच्छुक लोग अक्सर उन्हें फोन करते हैं.
3/8

फेवरेट कंटेस्टेंट पसंदीदा कंटेस्टेंट के बारे में पूछने पर सलमान ने कहा, "कई लोग हैं जोकि उनके फेवरेट हैं. जो लोग सबसे बाद तक शो में रहे, उनके पास कोई काम नहीं है, अपनी कमजोरियों को खत्म कर मेहनत करने वाले लोग अच्छा काम कर रहे हैं."
4/8

हालांकि सलमान ने खुलकर किसी भी कंटेस्टेंट को अपना फेवरेट तो नहीं बताया लेकिन 'बिग बॉस 8' के विनर रहे गौतम गुलाटी की उन्होंने जमकर तारीफ की. सलमान ने कहा, "गौतम पहले दो सप्ताह में पिछड़ गए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने सब कुछ पलटते हुए 'बिग बॉस' जीता, जोकि काबिल-ए-तारीफ है."
5/8

'टाइगर जिंदा है' के बाद 'भारत' में कैटरीना के साथ फिल्म में काम कर रहे सलमान ने कहा, "कैटरीना भी बिग बॉस को होस्ट करना चाहती हैं. उन्होंने(कैटरीना) मुझसे कहा है कि आप बिना तैयारी के शो होस्ट करिए और मैं स्क्रिप्ट के अनुसार करूंगी"
6/8

बता दें कि बिग बॉस 12 की प्रेस कॉन्फ्रेंस गोवा में की गई और यहां पर सलमान ने खूब मस्ती की.
7/8

सलमान ने कहा, "शो में मजेदार जोड़ियां आएंगी और इससे भी मजेदार हमारी क्रिएटिव टीम के लोग हैं, जो कोशिश करेंगे कि ये जोड़ियों का अलग हो जाएं. जोड़ियां कितनी भी प्लानिंग करें या खुसर-फुसर करें, उनके पास हर समय माइक्रोफोन रहेगा जिससे सब कुछ सुना जा सकता है. वहां 24 घंटे कैमरे चलते हैं और उन पर निगरानी रखने वाले लोग तीन शिफ्टों में काम करते हैं."
8/8

गोवा के विला मरीना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सलमान ने कहा, "मेरे पास कई फोन आते हैं, लेकिन मैं उन्हें बताता हूं कि कंटेस्टेंट को चुनने में मेरा कोई रोल नहीं है."
Published at : 06 Sep 2018 09:51 AM (IST)
View More
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
Source: IOCL























