एक्सप्लोरर
Bigg Boss 12, Day 30: अनूप जलोटा ने किए जसलीन से तीखे सवाल, घर से जाना चाहते हैं श्रीसंत
1/8

एपिसोड की शुरुआत में अनूप को जसलीन के लिए इनसिक्योरिटी होती हुई महसूस हुई. अनूप ने सीक्रेट रूम में रहने के दौरान यह देखा था कि सौरभ जसलीन के कंधे का मसाज कर रहे हैं. इसी बात का जिक्र अनूप जसलीन के साथ करते नजर आए. इसके बाद जसलीन ने सौरभ का बचाव किया.
2/8

बिग बॉस ने इस हफ्ते घर की लग्जरी बजट टास्क का एलान किया जो कि हमेशा की तरह घर की कैप्टेंसी पर भी असर डालेगी. लग्जरी बजट टास्क के लिए बिग बॉस ने दीपक और दीपिका को संचालक ही भूमिका दी. इसके अलावा बाकी घरवालों को टास्क में घोडे़ बनने का आदेश दिया गया.
3/8

टास्क के दौरान ही जब श्रीसंत परफॉर्म कर रहे थे तो रोमिल उन्हें कुछ कह देते हैं जिस बात को लेकर श्री टास्क बीच में ही छोड़ देते हैं. रोमिल की बातें सुनने के बाद ही श्रीसंत एक बार फिर से घर से भागने की कोशिशों में लग जाते हैं.
4/8

दीपक और दीपिका को बाकी घरवालों को गाजर का मेहनताना देकर उनसे घोड़ागाड़ी चलवाना था. इस टास्क में श्रीसंत बाकी घरवालों के मुकाबले दीपिका की टीम की तरफ से कम परफॉर्म करते हैं. जिसे लेकर बाकी घरवाले चर्चा करते हुए नजर आए.
5/8

अनूप जलोटा और श्रीसंत सीक्रेट रूम से बिग बॉस के घर में वापस आ गए हैं. सीक्रेट रूम में ही दोनों ने अपने इरादे साफ करते हुए कह दिया था कि घर में वापस आने के बाद वो दीपिका को निशाने पर लेंगे. ऐसा ही कुछ बीते एपिसोड में भी देखने को मिला.
6/8

सीक्रेट रूम से जसलीन पर नज़र रखने वाले अनूप जलोटा ने उसकी और शिवाषीश की बढ़ती हुई नजदीकियों पर भी सवाल उठाएं. अनूप जलोटा ने कहा कि जसलीन के साथ सौरभ की नजदीकियों को लेकर बाकी घरवाले चर्चा करते हैं.
7/8

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के घर में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क के शुरू होते ही हंगामा हो गया है. टास्क के दौरान रोमिल के कुछ कहने पर श्रीसंत इतने गुस्सा हो गए कि एक बार फिर से घर से भागने की कोशिश करने लगे. इसके अलावा मंगलवार को अनूप जलोटा ने जसलीन की क्लास लेते हुए ऐसी ऐसी बातें कह दी जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी.
8/8

हालांकि श्रीसंत और दीपिका के बीच भी एक बार बात होती है. जिसमें दीपिका, श्रीसंत को बताती हैं कि पहले जो लोग आपके खिलाफ थे, वही अब सबसे आगे आकर गले मिलने का नाटक कर रहे हैं. दीपिका उन्हें बताती हैं कि मिडवीक एलिमिनेशन के दौरान दीपिका ने श्रीसंत का नाम लिया, इसके पीछे उनकी कोई चाल नहीं थी.
Published at : 17 Oct 2018 07:46 AM (IST)
Tags :
Bigg Boss 12View More
Source: IOCL





















