एक्सप्लोरर
Bigg Boss 12, Day 15: वाइल्ड कार्ड एंट्री ने घरवालों को चौंकाया, टास्क में भी हुआ बड़ा धमाका
1/7

बिग बॉस ने तीसरे हफ्ते में ट्विस्ट लाने की शुरुआत वीकेंड का वार एपिसोड में ही कर ली थी. सबको हैरान करते हुए सलमान खान ने रोमिल-निर्मल की जोड़ी में से किसी एक कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर में रूकने का मौका दिया. इसके बाद एक और ट्विस्ट के जरिए सुरभी राणा को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली. अब सुरभी और निर्मल बिग बॉस के घर की पांचवी विचित्र जोड़ी बन गए हैं.
2/7

बिग बॉस के लाए गए इस ट्विस्ट से अनूप जलोटा और जसलीन का रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया है. आज के एपिसोड में अनूप जलोटा जसलीन के साथ अपने रिश्ते को लेकर कोई चौंकाने वाला फैसला ले सकते हैं.
3/7

इसके बाद शो के फॉर्मट के मुताबिक ही बिग बॉस ने इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया के लिए कंटेस्टेंट्स के सामने नया टास्क रखा. टास्क के मुताबिक जोड़ी में से किसी एक सदस्य को गार्डन एरिया में बने किडनैपिंग के अड्डे में रखा गया. इस दौरान एक सिंगल कंटेस्टेंट को किडनैप किए गए सदस्य का किडनैपर बनाया गया.
4/7

जसलीन, दीपिका को दोबारा कॉल करती हैं और कहती हैं उन्हें इन शर्तों के बारे में फिर से विचार करना चाहिए. मगर दीपिका ने जसलीन की सुनने से इंकार कर दिया. जसलीन फिर अन्य घरवालों से सामने अपना रोना रोती हैं कि अगर वह घर पर रहती तो उन्हें ऐसा करने में कोई समस्या नहीं होती. आखिर में जसलीन, दीपिका की तरफ से दी गई चुनौती के सामने घुटने टेक देती हैं और टास्क के मुताबिक दीपिका ये चैलेंज जीत जाती हैं और जसलीन-अनूप घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए.
5/7

किडनैपर का काम यह था कि वह जोड़ी के दूसरे जोड़ीदार से किडनैपिंग के बदले में कुर्बानी या फिर कुर्बानियों की मांग करे. यदि जोड़ीदार इस कुर्बानी को दे देता है तो वह इस हफ्ते होने वाले नॉमिनेशन से बच जाएगा और ठीक इसके उलट वो सिंगल कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो जाएगा जिसने इस तरह की कुर्बानियों के लिए शर्ते रखी हैं.
6/7

सबसे पहले अनूप जलोटा को किडनैप किया गया है और दीपिका उनकी किडनैपर बनी. दीपिका ने जसलीन से मांग करते हुए कहा है कि वह अपने सारे कपड़ों, मेकअप और कंधे तक के बाल रखकर अपनी कुर्बानी दें. दीपिका की ये मांग सुनकर जसलीन रोने लगती हैं और कहती हैं कि वह यह मांग पूरी नहीं कर पाएंगी. इस बात पर अनूप जलोटा भी जसलीन से नाराज हो जाते हैं और कहते हैं कि क्या जसलीन तुम इतना भी नहीं कर सकती.
7/7

रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 के तीसरे हफ्ते का धमाकेदार आगाज हुआ है. तीसरे हफ्ते की शुरुआत में ही बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को एक से बढ़कर एक झटके दिए. सबसे पहले तो बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को सरप्राइज देते हुए इस सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई. इसके बाद नॉमिनेशन प्रक्रिया का इस अंदाज में आगाज किया कि मजबूत से मजबूत रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया.
Published at : 02 Oct 2018 07:50 AM (IST)
Tags :
Bigg Boss 12View More
Source: IOCL





















