एक्सप्लोरर
Bigg Boss 11: प्रियांक और अर्शी खान के बीच छिड़ी जंग
1/4

इसके बाद दोनों के बीच हो रही बात झगड़े में बदल गई. अर्शी ने प्रियांक से कहा ''तू जानता नहीं है मुझे.'' बाकी घरवालों के दखल के बाद इस झगड़े को शांत करवाया गया. बता दें कि आज इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट भी किया जाना है.
2/4

दिन की शुरुआत में ही प्रियांक, अर्शी को तंग करने लगे. प्रियांक ने अर्शी से कहा कि ''हम तो अंदर की सारी बातें जानते हैं.'' अर्शी ने इसका जवाब देते हुए कहा ''मेरा कुछ बिगाड़ के तो दिखा.''
Published at : 06 Nov 2017 04:59 PM (IST)
Tags :
Bigg BossView More
Source: IOCL






















