एक्सप्लोरर
Bigg Boss 11: इस कंटेस्टेंट ने पूल में की 'गंदी हरकत'?
1/8

कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस-11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान लगातार अपने को-कंटेस्टेंट हितेन तेजवानी को टीज करने की कोशिश करती हैं. हालांकि, हितेन इसके लिए अर्शी को कोई मौका नहीं देते हैं. अपने सभी अटेम्प्ट में अर्शी फेल होती नजर आती हैं. यहां तक की अर्शी का दाव खुद उन्हीं के ऊपर उल्टा पड़ा जाता है. एक ऐसा ही मैका बिग बॉस में पिछले दिनों देखने को मिला.
2/8

उन्होंने हितेन से कहा, ''देखो! पूल में गिरी चाय दिल की तरह नजर आ रही है.'' इसके बाद आकाश ने कहा कि यह अर्शी का दिल है.
3/8

अर्शी भी इस बात पर सहमत हुई और कहा, "हो सकता है कि उसने ऐसा किया होगा." हितेन फिर उनकी टांग को खींचते हुए कहते हैं कि अर्शी उसी पानी में तैर रही थीं जिसमें आकाश ने पी किया था.
4/8

हितेन ने गुगली फेंकते हुए आकाशा से पूछा कि पिछली बार जब अर्शी और आकाश पूल में थे, उस दौरान आकाश ने पूल में बेशाब भी किया था? हितेन की इस बात को आकाश ने स्वीकार किया और कहा कि हां, उन्होंने पिछली दफा पूल में ऐसा काम किया था.
5/8

इस रियलिटी शो के अनदेखी फुटेज की मानें तो अर्शी, आकाश और हितेन पूल के पास बैठ कर एक दूसरे से बाते करते नजर आए. उसी वक्त अर्शी ने पूल में चाय डाल दिया, तब आकाश ने हितेन को चिल्लाते हुए कहा, ''हितेन, देखो अर्शी ने पूल में चाय फेंक दी.''
6/8

हम आशा करते हैं कि आकाश और हितेन ऐसी बातें कर के अर्शी की टांग खींच रहे थे, या हो सकता है वाकई आकाश ने ऐसा किया हो.
7/8

इसके पहले आकाश ददलानी, अर्शी और हितेन को अपने पेट से डबिंग डायलॉग दिखाते हुए नजर आए. दोनों ने उस वक्त आकाश की इस एक्टिविटी का खूब आनंद लिया.
8/8

बिग बॉस के घर में हर कोई जानता है कि अर्शी और आकाश ऐसे दो लोग हैं जो पूल के अंदर ज्यादातर वक्त बिताते हैं.
Published at : 30 Nov 2017 10:34 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















