एक्सप्लोरर
Bigg Boss 11: हरकतों से बाज नहीं आ रहे ये कंटेस्टेंट्स, सलमान खान कर सकते हैं घर से बाहर
1/5

विकास को तंग करते हुए शिल्पा शिंदे ने सारी हदें पार की हैं. सलमान खान पहले की वार्निंग के बावजूद शिल्पा ने विकास पर निजी हमले किए. ऐसे में हो सकता है कि सलमान खान शिल्पा शिंदे को इस बात की सजा देते हुए घर से बाहर कर दें. हालांकि शिल्पा शिंदे शो को काफी टीआरपी दिला रही हैं. ऐसे में मेकर्स के लिए शिल्पा को शो से बाहर निकालने का फैसला काफी मुश्किल रहने वाला है.
2/5

पिछले कुछ दिनों में विकास गुप्ता शिल्पा शिंदे की हरकतों से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने दो बार घर से भागने की कोशिश की. इतना ही नहीं विकास ने बिग बॉस से पेशकेश की है कि वह शो से बाहर जाने के लिए 2 करोड़ रुपये पेनल्टी के तौर पर भी भरने को तैयार है.
3/5

रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में कंटेस्टेंट्स के बीच छिड़ी जंग बीतते दिन के साथ बढ़ती जा रही है. सलमान खान की नसीहत के बावजूद ये कुछ कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर पर्सनल कमेंट करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. इसी के मद्देनज़र सलमान खान आज वीकेंड का वार एपिसोड में बुरे बर्ताव करने वाले इस कंटेस्टेंट को घर से बाहर निकालने जा रहे हैं.
4/5

वहीं विकास गुप्ता को भी सलमान खान घर से बाहर निकाल सकते हैं. विकास ने कई बार बिग बॉस के नियमों को तोड़ने की कोशिश की है. बिग बॉस की मनाही के बावजूद विकास गुप्ता ने नियमों को ताक पर रखा और काल कोठरी से बाहर निकलने की कोशिश की.
5/5

शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच छिड़ी जंग ने इन दिनों बिग बॉस के घर में तूफान ला रखा है. शिल्पा शिंदे लग्जरी बजट टास्क में मिली हार को पचा नहीं पा रही हैं, इसलिए वह विकास गुप्ता को तंग करने के लिए हर दिन कोई ना कोई नया तरीका खोज रही हैं.
Published at : 04 Nov 2017 11:07 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















