एक्सप्लोरर
Bigg Boss 11, Day 24: घरवालों की हरकतों से टूटा 'अक्षरा बहू' का हौसला, हो गया ऐसा हाल
1/7

मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' 11वें सीजन के 24 दिन पूरे हो चुके हैं. चौथे हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क 'खुल जा सिम सिम' टीम ब्लू के हाथ लगी हैं. लेकिन इस टास्क के खत्म होते ही टीम रेड में एक-दूसरे पर टास्क की हार का ठीकरा फोड़ना शुरू हो गया. सबसे ज्यादा आरोपों का शिकार घर की कैप्टन हिना खान हुई हैं और उनके सब्र का बांध टूट गया.
2/7

हिना खान बाद में अकेले रहीं और कहने लगी कि सब लोग कितना बुरा बोल रहे हैं मुझे. गॉर्डन एरिया में हिना खान को रो-रो के बुरा हाल हो रहा था तभी सब्यासांची ने उन्हें जाकर संभाला. (All Pictures Credit- Video Shared by Voot)
Published at : 26 Oct 2017 11:05 AM (IST)
View More
Source: IOCL























