ये हैं बेहतरीन कैमरे वाले Smartphone, जानिए कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन का इस्तेमाल आजकल फोटोग्राफी के लिए भी खूब किया जाता है. यही वजह है कि तमाम कंपनियां लगातार बेहतर कैमरों वाले स्मार्टफोन पेश कर रही हैं.
Best Camera Smartphones: बाजार में इस वक्त तमाम कंपनियां ऐसे स्मार्टफोन पेश कर रही हैं, जिनका इस्तेमाल प्रोफेशनल लाइफ में भी किया जा सके. स्मार्टफोन्स को इन दिनों फोटोग्राफी के लिए भी यूज किया जा रहा है. अगर आप इन दिनों बेहतर कैमरे वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपको कुछ अच्छे विकल्पों के बारे में जान लेना चाहिए. इन स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम है और ये जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं.
Realme 8 Pro
रियलमी का यह स्मार्टफोन कैमरों के मामले में काफी जबरदस्त है. इसमें 108MP+8MP+2MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है. अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.4 इंच की डिस्प्ले मिल रही है. Realme 8 Pro में 6GB रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 17,999 रुपये है.
Poco X3 Pro
पोको का यह स्मार्टफोन कम कीमत के साथ शानदार कैमरों का सेटअप दे रहा है. इस स्मार्टफोन में 48MP+8MP+2MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप और 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 6.67 इंच की डिस्प्ले वाले इस फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है. Poco X3 Pro स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपये है.
Vivo V20 SE
वीवो के स्मार्टफोन भी बढ़िया क्वालिटी के कैमरों के लिए जाने जाते हैं. वीवो के इस स्मार्टफोन में 48MP+8MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. इस फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है, इस फोन में 6.44 इंच की बड़ी डिस्प्ले है. कीमत की बात करें, तो इसे आप 19,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
Moto G60
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन अपने शानदार कैमरा सेटअप के लिए देशभर में मशहूर है. इसमें 108MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरों का रियर सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Moto G60 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले के अलावा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 18,500 रुपये है.
यह भी पढ़ेंः WhatsApp चैट को बनाना चाहते हैं मजेदार, तो अपनाएं ये ट्रिक्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























