Gmail के डिज़ाइन में हुआ बड़ा बदलाव, नया लुक पसंद न आए तो पुराने लुक में ऐसे करें स्विच
Gmail Update: गूगल (Google) ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया है कि नए अपडेट के बाद यूजर्स को स्मार्टफोन और वेब दोनों वर्जन में Smart Compose के साथ Smart Reply का फीचर दिया जा रहा है.

Gmail Design Changed: Google ने Gmail में एक बार फिर से बदलाव किए हैं. गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से Gmail के रीडिजाइन्ड यूजर इंटरफेस का वीडियो साझा कर इसकी जानकारी दी है. Gmail यूजर्स को अब अपनी मेल बॉक्स के साथ-साथ Chat, Spaces और Google Meet के फीचर्स भी दिखाई देंगे. अब यूजर अपनी मेल के साथ साथ इन सभी सुविधाओं को भी एक ही जगह पर इस्तेमाल कर सकते है.
Google ने ये स्पष्ट कर दिया है कि यह फीचर डेस्कटॉप, Android और iOS वर्जन सभी प्लैटफ़ार्म के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. Google ने इस नए फीचर को रोल आउट करना भी शुरू कर दिया है. अगले कुछ दिनों में सभी यूजर्स तक इसका अपडेट पहुंचने वाला है.
Gmail में क्या बदलाव होगा ?
गूगल (Google) ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया है कि नए अपडेट के बाद यूजर्स को स्मार्टफोन और वेब दोनों वर्जन में Smart Compose के साथ Smart Reply का फीचर दिया जा रहा है. गूगल ने जीमेल के नए इंटिग्रेटेड डिजाइन में कस्टम इनबॉक्स थीम, फिशिंग, malware protection, AI बेस्ड स्पैम, जैसे फीचर्स की सुविधा भी दी हैं. यह बदलाव Google Workspace के साथ सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.
कैसे मिलेगा ये फीचर
Google के सपोर्ट पेज के मुताबिक, जीमेल यूजर्स चैट को जीमेल में ऑन करके और चैट को लेफ्ट-हैंड पैनल पर सेट करके नए व्यू का इस्तेमाल कर पाएंगे. भले ही यूजर्स के पास चैट enabled न हो, फिर भी उन्हें नया रूप दिखाई देगा. इसके अलावा नए रीडिजाइन्ड इंटरफेस में यूजर सभी सेक्शन को कस्टमाइज्ड कर पाएंगे. इसके साथ ही क्विक सेटिंग सेक्शन भी दिया जाएगा.
नया लुक पसंद न आए तो पुराने में ऐसे करें स्विच
यदि यूजर्स को जीमेल का नया लुक नहीं आता है तो उनके पास पुराने लुक में जाने का ऑप्शन भी मौजूद रहेगा. इसके लिए यूजर्स को नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करने हैं.
- सबसे पहले Settings में जाएं.
- इसके बाद Quick Settings में जाएं.
- अब Go back to the original Gmail view पर क्लिक करें.
New Window खुलने पर Reload पर क्लिक करके नए लुक से ऑप्ट आउट हो सकते हैं.
Source: IOCL























